Sunday 4 January 2015

//// धार्मिक भक्तों का बीमा !! .... तो क्या राजनैतिक भक्तों का बीमा भी होगा ?? ////

आज दैनिक भास्कर के प्रथम पृष्ठ पर छपे एक विशिष्ठ समाचार की ओर आप सबका और विशेष कर "भक्तों" का ध्यान आकृष्ट करना चाहूंगा ....
-----------------------------------------------------------------------------------------
// सोमनाथ में भक्तों का पांच करोड़ का बीमा //
जूनागढ़ ! सोमनाथ ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर ने भक्तजनों की सुरक्षा के लिए पांच करोड़ रूपए का बीमा लिया है | इसमें प्राकृतिक आपदा और आतंकी हमले की रिस्क शामिल है | न्यास इसके लिए ७५ हजार रूपए प्रति वर्ष का प्रीमियम भुगतान करेगा |
-----------------------------------------------------------------------------------------
मित्रों अब मैं अचंभित हूँ कि यदि मंदिर के न्यास वालों या सही कहूँ कि ठेकेदारों या एजेंटों को ही महादेव से ज्यादा बीमा कंपनी पर या सांसारिक व्यवस्थाओं पर भरोसा हो गया है तो भक्त लोग ही क्यों लकीर पीट रहे हैं ??
क्या भक्तों को भी ये नहीं सोचना चाहिए कि महादेव जी से धन दौलत सुख समृद्धि मांगने से शायद नहीं मिलेगी - और उसके लिए तो सांसारिक व्यवस्थाओं के तहत सार्थक कर्म और प्रयत्न ही करने होंगे ??
अब ये तो हुई धार्मिक भक्तों की बात ....
पर क्योंकि आजकल धर्म और राजनीति का घालमेल चरम पर है तो मैं सोचता हूँ कि लगे हाथ राजनैतिक भक्तो के बारे में भी अपने उदगार प्रेषित कर ही दूँ ....
आजकल ये भक्त जो हर बात के लिए मोदी का अंधे बन समर्थन कर रहे हैं उन्हें भी चेताना चाहूंगा कि इतना भरोसा तारीफ जाप और भक्ति भी ठीक नहीं - भरोसा करें पर जरा नाप-तोल कर - महादेव या ईश्वर द्वारा दी गयी बुद्धि का सदुपयोग करते हुए - अपनी आँखे खोल कर .... नहीं तो कहीं ऐसा दिन ना देखना पड़े कि आपको भी बीमा करवाना पड़े ....
जैसे कि मसलन यदि मोदी कालाधन लाने या शौचालय बनवाने में अक्षम रहे तो बीमा कंपनी इसकी भरपाई करेगी !@#$%&?

No comments:

Post a Comment