Monday 19 January 2015

//// "फेंकू फीवर" का असर अब इंदौर में भी .... ////

इंदौर में ३१ जनवरी को नगर निगम के चुनाव होने हैं ....
वायदों और बयानों का अंबार लगा है ....
लोकल मुद्दों को नज़रअंदाज़ कर शायद केंद्र में लेटेस्ट फैशन में रहे स्मार्ट मुद्दों के आसपास ही यहाँ भी मुद्दों को चिल्ला-चिल्ला कर नई पैकिंग के साथ परोसने का प्रयास हुआ है ....
पर ऐसे ही प्रयास में लगता है हमारे इंदौरी तो हद पार कर गए - भाई लोगों ने ऐसा शगूफा छेड़ा है कि आप भी दातों तले पंजा चबा मारेंगे ....
जी हाँ कहा जा रहा है - और अखबारों में सुर्ख़ियों में छप रहा है - कि इंदौर में ऐसी आदर्श सड़क बनाएंगे जो ऐसी साफ़ होगी ऐसी लम्बी चौड़ी होगी ऐसी विशेष होगी इतने में बनेगी ऐसे बनेगी कि .... जी हाँ दिल थाम के बैठें .... कि ....// जिस पर बैठ भोजन किया जा सके // ....
मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि जब अभी भी नगर निगम के अधीन ऐसे गंदगी से भरे कार्यालय और भवन मौजूद हैं जहाँ शायद कोई हगना मूतना भी पसंद ना करे - और नगर में अभी भी इतनी गरीबी और अनेक गरीब हैं जिन्हे एक वक़्त का भोजन भी नसीब नहीं है - तब ऐसी उच्च कोटि की फेकम बात किस के दिमाग का फितूर हो सकता है ????
माफ़ करें मुझे लग रहा है कि ये "फेंकू फीवर" महामारी की तरह फ़ैल रहा है ....
इसे जल्द रोक - व्यवहारिक धरातल पर रहते हुए अपने दिमाग का उपयोग करते हुए सही प्राथमिकताओं का निर्धारण कर ही आगे बढ़ना श्रेयस्कर होगा !!!! धन्यवाद !!!!

No comments:

Post a Comment