Monday 5 January 2015

//// भागवत - बनाम - ओवैसी .... दोनों को ख़ारिज करना ही होगा ////

-------------------------------------------------------------------------------------
कल RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए वक्तव्यों पर नज़र डालें >>>>
> भारत हिन्दू राष्ट्र है - अगर हिन्दू समाज खतरे में आएगा तो देश भी खतरे में पड़ जाएगा ....
> इसलिए देश के लिए हिन्दू समाज को अपनी जवाबदेही तय करनी होगी - हिन्दुओं को एकजुट होना होगा ....
> ये देश परंपरा से हिन्दू देश है - देश के भले बुरे का जिम्मेदार हिन्दू है ....
> समाज को सरकार भरोसे नहीं रहना चाहिए - सरकार सब कुछ नहीं कर सकती ....
-------------------------------------------------------------------------------------
और कल ही MIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए वक्तव्यों पर नज़र डालें >>>>
> इस्लाम सभी धर्मों का वास्तविक घर है ....
> जब सभी धर्मों के लोग इसे अपनाएंगे, तब यह वास्तविक 'घर वापसी' होगी ....
> हर बच्चा मुस्लिम पैदा होता है - माता पिता उसे अन्य धर्म में बदल देते हैं ....
-------------------------------------------------------------------------------------
मित्रों अब आप और हम थोड़ी विवेचना भी कर लें ....
> हिन्दू कहेंगे भागवत सही और ओवैसी बकवास - ओवैसी साम्प्रदायिकता भड़का रहे हैं - वे मुसलमानो को उकसा रहे हैं - वे हिन्दू विरोधी बयान दे रहे हैं .... आदि इत्यादि ....
> मुसलमान कहेंगे ओवैसी सही और भागवत बकवास - भागवत साम्प्रदायिकता भड़का रहे हैं - वे हिन्दुओं को उकसा रहे हैं - वे मुसलमान विरोधी बयान दे रहे हैं .... आदि इत्यादि ....
> और यदि कोई दोनों के विरुद्ध बोलेगा तो उक्त धार्मिक उन्मादी सांप्रदायिक हिन्दू और मुसलमान उसे चुन-चुन कर गालियां देंगे और उसको 'सेक्युलर' कहके उसका उपहास भी करेंगे ....

मित्रों मैं आज फिर इन सभी धार्मिक उन्मादी सांप्रदायिक लोगों की गाली खाने के लिए मजबूर हूँ और हाज़िर हूँ - क्योंकि आज मैं फिर कलम और बुलंद आवाज़ से भागवत और ओवैसी दोनों को धिक्कारते हुए कहता हूँ >>>>
> केवल इंसानियत सभी धर्मों का मूल है ....
> जो पैदा होता है वो केवल इंसान ही होता है - न हिन्दू न मुसलमान ....
> जो हिन्दू और मुसलमान इंसानियत की बात करेगा सही मायने में घर वापसी उसकी ही होगी ....
> मैं चाहता हूँ हमारा देश न हिन्दुओं का हो ना मुसलमानों का - हो तो बस इंसानों का ....
> मैं चाहता हूँ कि समाज में साम्प्रदायिकता की कोई जगह नहीं हो - इसलिय हमें भागवत और ओवैसी दोनों को ख़ारिज करना ही होगा ....
> मैं मानता हूँ कि देश में सौहार्द स्थापित करने के लिए सरकार की अहम भूमिका होती है और जो सरकार इस दायित्व का निर्वहन नहीं करती उस सरकार को भी ख़ारिज करना ही होगा ....
धन्यवाद !!!!

No comments:

Post a Comment