Monday, 10 July 2017

// केजरीवाल चुप - और बेचारे बड़बड़ाते भक्त !! ....//


आजकल भक्त बहुत परेशान हैं कि केजरीवाल बिल्कुल चुप हैं .. ..
और केजरीवाल हैं कि वाकई चुप हैं .. और भक्त बड़बड़ा रहे हैं ....

पर गौर तलब है कि इसके ठीक उलट जब केजरीवाल बोलते रहते थे तब भी तो भक्त बड़बड़ाते ही रहते थे .. ..

यानि तय हुआ कि केजरी बोलें या चुप रहें - भक्तों को तो बड़बड़ाना ही है .. ..

लेकिन क्या वाकई आजकल भक्त पहले ही जितना बड़बड़ा रहे हैं ?? .. मेरा उत्तर है नहीं .. और वो इसलिए भी कि आजकल मोदी भी तो चुप ही हैं .. .. बेचारे बड़बड़ाते भक्त !!

मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ

No comments:

Post a Comment