Monday, 24 July 2017

// टैंक रखो - उसके ऊपर हल और फांसी का फंदा .. और सदनों में एक गधा बांधो ..//


अब राष्ट्रवादी राष्ट्रभक्तों की तरफ से सुझाव आ गया है कि जेएनयू परिसर में एक सेना का टैंक रखा जाए .. इस प्रतीकात्मक कदम से छात्रों में राष्ट्रवाद की भावना आ जाएगी .. ..

मेरे सुझाव .. ..

और हर टैंक के ऊपर एक हल और फांसी का फंदा भी लटकाया जाए .. जिससे छात्रों में जय जवान के साथ-साथ फांसी पर लटक गए किसानों के बारे में भी कुछ सोचने और करने की प्रेरणा मिल सके .. ..

और देश के हर सदन में एक गधे को बाँधा जाए .. .. ताकि इस प्रतीकात्मक कदम से हर जनप्रतिनिधि को ईमानदारी से मेहनत करने की प्रेरणा भी प्राप्त होती रहे .. जो देश के मौजूदा हालात में राष्ट्रवाद से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो चली है .. ..

धन्यवाद !! जय हिन्द !! .. ..

मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ

No comments:

Post a Comment