Friday 14 November 2014

//// "बाल दिवस" + "स्वच्छता अभियान" = "बाल स्वच्छता अभियान" ////

मुझे लगता है - राजनीति से ऊपर उठकर और वहीँ पर टिक कर मोदी जी ने तो बड़ेवाले बड़प्पन का परिचय दिया है ....
सरकार की तरफ से भी बाल दिवस मनाया गया - और मैंने देखा कि अखबारों में सरकारी विज्ञापन में मोदी जी और स्मृति ईरानी के फोटुओं के साथ नेहरू जी का भी फोटो समाविष्ट करते हुए स्वच्छता अभियान को "बाल स्वच्छता अभियान" लिखा गया ....
यानी कि "बाल दिवस" + "स्वच्छता अभियान" = "बाल स्वच्छता अभियान" !!!!
और इस तरह मन गया बाल दिवस !!!! चाचा नेहरू ज़िंदाबाद !!!!
पर ये सब कुछ मेरे दिमाग में कुछ प्रश्न भी छोड़ गया है ....
क्या कल से "मदर्स डे" पर "मदर्स स्वच्छता अभियान" और "फादर्स डे" पर "फादर्स स्वच्छता अभियान" और "टीचर्स डे" पर "टीचर्स स्वच्छता अभियान" मनाएंगे ????
और क्या मैं मान लूँ कि 2 अक्टूबर से शुरू किया गया स्वच्छता अभियान "बाल" हेतु नहीं था और "बाल" हेतु "बाल स्वच्छता अभियान" तो आज 14/11/14 से ही शुरू किया गया है ????

No comments:

Post a Comment