Monday 3 November 2014

//// मुझे शक है कि मोदी जी को ये देश प्रशंसा के अलावा कभी प्यार या इज़्ज़त दे सकेगा ////

जब से मोदी जी केंद्र की राजनीति में आये हैं उन्होंने अपने को एक व्यवस्थित योजना के तहत ही स्थापित करने का अविश्वसनीय सफल प्रयास किया - पर अब दिन-ब-दिन उन की योजनाओं और उनकी कार्यशैली की पोल खुलते जा रही है !!!!
कालेधन के मामले में उनका ताज़ा बयान उनकी साख को झंकझोर गया है !!!!
किसी को ये बात साफ़ हुई हो या ना हो - मुझे तो अब साफ़ हो गया है कि मोदी जी सत्ता पर गलत तरीके और अनैतिक दांव पेंच खेल के काबिज़ हुए हैं - मुझे ये साफ़ है कि मोदी जी की टोली ने बड़े बड़े कॉर्पोरेट्स का पैसा और सहयोग लिया - पानी की तरह पैसा बहाया - गलत लोगों को टिकट्स दिए और उनका सहारा लिया - मीडिया का भरपूर दुरपयोग किया - लोगों को सब्जबाग दिखा बेवकूफ बनाया - गलत वायदे कर भरमाया - लफ़्फ़ाज़ी के बल लोगों को फंसाया - विरोधियों के विरुद्ध दुष्प्रचार किया - बुरा भला कहा - गलत शब्दों और भाषा का उपयोग किया - और तो और साम्प्रदायिकता का घिनौना कार्ड तक खेला - आदि !!!!
और अब आप लोगों को ईमानदार होने का और सुशासन देने का और जनहित के कार्य करने आदि का फिर एक बार आश्वासन दे रहे हैं !!!!
स्वागत है !! और हो सकता है कि आपका आश्वासन सही ही हो और आप आगे से ईमानदारी से ही कार्य करें ....
पर इसका ये मतलब होगा कि आप बेईमानी के काँधे चढ़ ईमानदारी की हुंकार लगाएंगे ....
इसका मतलब ऐसा भी होगा कि जैसे डाके डाल कर धन एकत्रित कर कोई ईमानदारी का धंधा करने लगे ...
इसका मतलब ऐसा भी होगा कि जैसे कोई अपनी पहली पत्नी का क़त्ल कर फिर दूसरी शादी करे और समाज में संभ्रांत जैसे घूमे ....
इसका मतलब तो ऐसा भी होगा कि जैसे कोई अपने कई साथियों के पीठ में खंजर भोंक स्वयं टोले का सरदार बन जाए और फिर यारबाज़ भी .....
नहीं मोदी जी नहीं !!!! मुझे ऐसी शख्सियत स्वीकार्य नहीं हैं !!!!
लेकिन ठीक है आप हमारे चुने हुए माननीय प्रधानमंत्री हैं और यदि आप अंततः जनहित के कार्य ईमानदारी से करते भी हैं तो ये देश आपकी प्रशंसा तो कर सकता है - पर मुझे शक है कि ये देश कभी भी आपको प्यार या इज़्ज़त दे सकेगा !!!!

No comments:

Post a Comment