Saturday 8 November 2014

//// स्वच्छता अभियान के तहत योजना की खामियां सिद्ध ////

सफाई अभियान के तहत मोदी जी ने वाराणसी से आज फिर 9 लोगों को सफाई दूत नामित किया और प्रत्येक नामित दूत से कहा है कि वो भी आगे इसी तरह 9 और दूत नामित करें !!!! 
कृपया विदित हो कि इसी तरह मोदी जी ने विगत 2 अक्टूबर को भी अभियान का शुभारम्भ करते हुए 9 लोगों को नामित किया था !!!!
अब कुछ विवेचना हो जाए - मैं आपके समक्ष एक सामान्य तालिका रख रहा हूँ
1 .............................................. {पहला दिन}
9 .............................................. {दूसरा दिन}
9x9 = 81 .................................. {तीसरा दिन}
81x9 = 729 .............................. {चौथा दिन}
729x9 = 6561 .......................... {पांचवां दिन}
6561x9 = 59049 ...................... {छठा दिन}
59049x9 = 531441 .................. {सांतवा दिन}
531441x9 = 4782969 .............. {आठवां दिन}
4782969x9 = 43046721 .......... {नौवां दिन}
43046721x9 = 387420489 ...... {दसवां दिन}
387420489x9 = 3486784401 .. {ग्यारहवां दिन}
उपरोक्त तालिका स्पष्ट करती है कि जैसा मोदी जी ने चाहा है यदि वो मूर्त रूप ले लेता तो अभी तक प्रत्येक देशवासी सफाई दूत बन इस अभियान से जुड़ चुका होता ....
पर ऐसा नहीं हुआ है - इसके मायने हैं कि मोदी जी के अभियान की योजना या क्रियान्वयन या गणना या व्यवहारिकता या इसकी कल्पना में कहीं ना कहीं गंभीर खोट है !!!!
मोदी जी के पीछे भक्तों की एक बड़ी फ़ौज है - अतः मैं अपेक्षा करूंगा कि भक्त लोग खोट को चिन्हित कर मोदी जी को इंगित करें ताकि कम से कम अब अगले 10-11 दिनों में पूरा देश इस अच्छे सार्थक अभियान से जुड़ सके !!!!
यदि भक्त लोगों को कुछ ज्यादा समझ न पड़े तो वो या तो मुझ से या अन्य समझदार व्यक्ति से भी संपर्क कर वांछित सहायता प्राप्त कर सकते हैं !!!!
स्वच्छता अभियान के हित में तथा सफलता की शुभेच्छा के साथ जारी !!!! धन्यवाद !!!!

No comments:

Post a Comment