Wednesday 19 November 2014

//// आतंकवाद के खिलाफ बने वैश्विक रणनीति - मोदी .... राजपाल के खिलाफ भी क्यों नहीं ? ////

ऑस्ट्रेलिया की संसद को सम्बोधित करते हुए मोदी जी ने कहा कि - आतंकवाद से निपटने के लिए व्यापक वैश्विक रणनीति बनानी चाहिए !!!!
मोदी जी के आह्वाहन का मैं स्वागत करता हूँ ....
पर रामपाल का क्या होगा ?? उसके खिलाफ कौन रणनीति बनाएगा - कौन कार्यवाही करेगा ??
मेरे हिसाब से तो अभी तात्कालिक आवश्यकता रामपाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु एक ठोस रणनीति बनाने की है - जिसमें भारत के सभी राज्यों सहित ऑस्ट्रेलिया अमेरिका जापान नेपाल भूटान एवं सभी G-20 देशों की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए - और पाकिस्तान और चीन ने भी अपने सारे झगडे भुला इस महान कार्य में भारत की सीधे-सीधे मदद करनी चाहिए !@#$%? है ना ????
और कोई चारा भी बचा है क्या ?? आखिर खट्टर बेचारे खच्चर जैसे लगे पड़े अकेले कितनी खटर पटर कर पाएंगे ????
मानवता और शर्म नाम की भी कोई चीज़ होती है कि नहीं ????

No comments:

Post a Comment