Saturday 15 November 2014

//// शुभ समाचार ! काला धन बेहिसाब - वापस लाना भी प्राथमिकता - पर कब तक ? ////

अभी कुछ दिन पहले मोदी जी ने अपने ही देश भारत में कहा था कि विदेश में कालाधन कितना हैं उन्हें या अन्य किसी को भी नहीं पता - 2-5 रुपये वाली बात सुन कर तो मेरा दिल ही बैठ गया था ....
पर आज विदेश से ये शुभ समाचार आया है कि मोदी जी ने विदेश में कहा कि विदेश में पड़ा बेहिसाब काला धन विदेश से वापस लाना उनकी प्राथमिकता है ....
देश और विदेश में कितना अंतर है ना !!!!
पर इस शुभ समाचार के बावजूद मुझे थोड़ी चिंता भी हो रही है - जब काला धन वापस लाना सरकार की प्राथमिकता होते हुए भी इसके क्रियान्वयन या संपूर्ण होने संबंधित मूलतः 100 दिनी उद्घोषणा और 100 दिन व्यतीत होने के उपरान्त पुनरीक्षित "समय सारिणी" का कोई खुलासा नहीं है - तो मैं सोचता हूँ कि फिर - भ्रष्टाचार उन्मूलन, बुलेट ट्रेन, गंगा सफाई, राम मंदिर, स्वच्छता अभियान, स्मार्ट सिटी, आदर्श ग्राम आदि इत्यादि के तय प्राथमिकता क्रम और "समय सारिणी" का पता कब चलेगा ????
या सब राम भरोसे ???? या सब मोदी भरोसे ????

No comments:

Post a Comment