Friday 5 December 2014

//// ज्योतिषी बताएं कि 2016 में हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री एक विश्वसनीय व्यक्ति होगा या फेंकू होगा ???? ////

हरिद्वार से भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कल संसद में जोश खरोश के साथ चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि - " ज्योतिष के आगे विज्ञान बौना है " !!!!
अब लोगबाग इतना कुछ बोल जाएँ और मैं चुप रहूँ ? नहीं - ऐसा कैसे हो सकता है ?
तो लीजिये मैं भी बात को आगे बढ़ाता हूँ - गौर फरमाएं >>>>
> और बाबाओं के आगे ज्योतिषी बौने हैं ....
> और बाबाओं के आगे तो सांसद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक बौने ही रहे हैं ....
> और धर्म के आगे बाबा और ज्योतिष और विज्ञान सभी बौने हैं ....
> और राजनीती के आगे धर्म बौना है ....
> और पैसे के आगे राजनीति बौनी और राजनेता बौने हैं .... !!!!
और मित्रों बयान देने वाले श्रीमान जी भी एक राजनेता हैं .... अतः स्थापित होता है कि स्वयं इनके आगे क्या कुछ बौना है और पैसे के आगे ये कितने बौने हैं !!!!
मित्रों मुझे समझ नहीं आता कि हमने इन्हे फ़िज़ूल का ज्ञान बघारने और बकवास करने के लिए चुना था या कुछ जनता के काम करने हेतु ????
इच्छा तो करती है कि ऐसे महान लोगों की एक बार 'जम्मनपतरी' पढ़ इन्हे बता ही दिया जाए कि लादूजी अब आपके दिन लद गए हैं - ज्ञान विज्ञान समझना आपके बस का नहीं है - और कलाकारी अब आपकी चलने वाली नहीं है - बेहतर होगा गंगा मैय्या किनारे किसी घाट पर झाड़ू लगा जगह को साफ़ कर तोता लेकर "रामजादा ज्योतिष सेंटर" का बोर्ड लगाकर बैठ जाओ ....
कस्सम से गुरु ! भक्तों का तो ताँता ही लग जाएगा - लाखों कमाओगे और फुल टाइम बिजी रहोगे ....
और यदि भूले चूके कुछ फुर्सत मिल जाए तो अपने आकाओं और साथियों के भविष्य का अध्ययन कर ये बताना कि >>>>
> ये मोदी जी जनता से किये गए अनेक वादों में से पहला वादा कब पूरा करेंगे ??
> ये स्मृति ईरानी जी पहले देश की प्रधानमंत्री बनेंगी या राष्ट्रपति ??
और हो सके तो देश के भविष्य का भी अध्ययन कर ये बताना कि ....
> क्या 2016 में हिन्दुस्तान का प्रधानमंत्री एक विश्वसनीय व्यक्ति होगा या फेंकू होगा ????
{ टीप : देश के सभी ज्योतिषियों को उपरोक्त प्रश्नों के उत्तर 'comment' में डालने का खुला न्यौता }

No comments:

Post a Comment