Sunday 7 December 2014

//// वही वाले "60 साल" के परिप्रेक्ष्य में - - मोदी जी और राजनाथसिंह के घिसेपिटे बयान .... ////

जरा निन्मलिखित बयानों पर गौर फरमाइयेगा >>
> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - " ये हमले जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान से बने सद्भाव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश हैं - 125 करोड़ भारतवासी शहीद सुरक्षा बलों का नमन करते हैं, वे देश के लिए जिए और मरे, हम उनका बलिदान कभी नहीं भूलेंगे "
> गृहमंत्री राजनाथसिंह - " इस खून खराबे के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है " !!!!
मेरा दुखड़ा और विरोध .... समझाइश के साथ >>>>
इस सरकार के प्रत्येक चूहे से छुछुंदर तक पिछले 6 माह से ही एक बात की रट लगाते रहे हैं ....
"60 साल" - "60 साल" - और - "60 साल" ....
इनको टोको तो कहेंगे .... पिछले "60 साल" तक कहाँ थे ?
इनको समझाओ तो कहेंगे .... पिछले "60 साल" तक तुम्हारी अकल क्या चरने गयी थी ?
इनको कुछ बोलो तो कहेंगे .... पिछले "60 साल" तक चुप क्यों थे ?
इनको प्रश्न पूछो तो कहेंगे .... पिछले "60 साल" तक प्रश्न क्यों नहीं उठाये ?
मित्रों अब आज मेरी बारी है - आज मैं मोदी जी को सार्वजनिक रूप से ये बताना चाहता हूँ कि >>>>
> श्रीमान ! जो बयान आपने दिए हैं वह तो पूरा देश "60 साल" से सुन रहा है ....
> श्रीमान ! जो आप करते दिख रहे हो वह तो पूरा देश "60 साल" से देख रहा है ....
> श्रीमान ! जो आप बता रहे हो वह तो पूरा देश "60 साल" से जानता है ....
> श्रीमान ! जो आप समझा रहे हो वह तो पूरा देश "60 साल" से समझ रहा है ....
अतः लफ़्फ़ाज़ी के शहंशाह श्रीमान मोदी जी और अकर्मण्य राजनाथ जी - कुछ नया करने की क्षमता या हिम्मत या काबलियत ना भी हो तो कम से कम इस अंतर्राष्ट्रीय संवेदनशील मुद्दे पर चुप ही रहेंगे तो बेहतर .... हमें आपकी स्थिति और मनःस्थिति का पूर्ण ज्ञान हो चुका है !!!!
हमें मालूम है कि - सद्भाव के पूर्ण अभाव के रहते भी आप क्यों कह रहे हैं कि ये "सद्भाव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है" ....
हमें ये भी मालूम है कि - इस खून खराबे के लिए युगांडा और मालदीव तनिक भी जिम्मेदार नहीं है, और इसके लिए तो पाकिस्तान ही पूर्णतः जिम्मेदार है ....
अस्तु आगे से बोलें तो पहले जान लें कि आपके जैसे एक सौ छप्पन पिछले "60 साल" में क्या-क्या बकवास पटक गए हैं या सारगर्भित बातें कह गए हैं ....
आशा है मेरी बातों का बुरा नहीं मानते हुए इसे एक रामजादे वृद्ध की समझाइश के रूप में ही लेंगे - धन्यवाद !!!!

No comments:

Post a Comment