Friday 12 December 2014

//// एक नया डर - चौकीदार तिजोरी लेकर भागा तो .... ////

आप को याद होगा कि हमारे प्रधानसेवक जी ने भरोसा दिलाया था कि वो हमारे चौकीदार का काम करेंगे और देश की तिजोरी पर अब कोई पंजा नहीं पड़ने देंगे ....
वर्त्तमान स्थिति में पंजे का तो जड़ से हाथ ही कट गया है तो अब तिजोरी तक पहुंचने का प्रश्न और डर ही उत्पन्न नहीं होता !!!!
पर अब एक नया डर उत्पन्न जरूर हो गया है - तिजोरी को चौकीदार से ही खतरा साफ़ साफ़ दिख रहा है - और डर लग रहा है कि यदि चौकीदार तिजोरी लेकर भागा तो ????
और तब तो स्थिति ऐसी भी आ सकती है कि लोग सोचें कि काश आज पंजा होता - शायद कम से कम तिजोरी को तो बचा लेता ....
मित्रों स्थिति विकट है - इसलिए सावधान !!!!
---------------------------------------------------------------------------------------------------
और साथ ही मैं सभी प्रतिष्ठानों को आज मुझे प्राप्त अनुभव के आधार पर "चौकीदार कैसा रखें" इस विषयक मुफ्त सलाह भी देना चाहूंगा ....
// चौकीदार तंदरुस्त चुस्त चौकन्ना ईमानदार शांत और सामान्य बुद्धि का होना चाहिए - पर चालाक लोभी महत्वाकांक्षी घूमन्तु बड़बोला और शातिर बुद्धि का कदापि नहीं //

No comments:

Post a Comment