Thursday 11 December 2014

//// सुषमा स्वराज - और - कैलाश सत्यार्थी ////

अभी-अभी देश ने देख लिया कि कैसे मध्यप्रदेश के ४-४ भाजपा विधायकों ने कैलाश सत्यार्थी के बजाय भाजपा के ही विधायक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नोबल पुरस्कार प्राप्त हो जाने की बात कर अपनी घोर अज्ञानता और फूहड़ता का परिचय दिया .... हमारे विधायकों और नेताओं और पार्टियों और राजनीति का ये निम्नस्तर ? शर्म आती है !!!! 
अब इसी कड़ी में मैं मध्यप्रदेश के विदिशा से भाजपा सांसद और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी खड़ा देख रहा हूँ, क्योंकि मुझे लगता है कि शायद प्रधानमंत्री के लगातार विदेश दौरों का लेखा जोखा तैयार करने में वो इतनी व्यस्त रही होंगी कि उन्हें मालूम ही नहीं पड़ा होगा कि उनके ही संसदीय क्षेत्र विदिशा के ही रहने वाले एक व्यक्ति श्री कैलाश सत्यार्थी जी को इस विश्व का सबसे बड़ा पुरूस्कार प्राप्त हो गया है ....
मैं यह इसलिए कह रहा हूँ कि यदि सुषमा जी को ये तथ्य मालूम होता तो वो शायद स्वयं ही ओस्लो में भारत के प्रतिनिधि या विदेशमंत्री की हैसियत से जरूर जातीं - उनके कोई अपने पैसे भी कहाँ खर्च हो रहे थे - या फिर व्यस्तता के रहते कम से कम सत्यार्थी जी को एयरपोर्ट पर विदा या रिसीव करने ही जातीं जैसे वो मोदी जी को छोड़ने लेने जाती रही हैं - या फिर कम से कम एक आध बयान ही दे देतीं - या फिर विदिशा में ही सत्यार्थी जी का नागरिक अभिनंदन ही करवा देतीं ....
और इसलिए मेरा भक्तों से अनुरोध है कि वे कृपया सुषमा जी को जाकर यह सूचना देने की कृपा करें कि उनके संसदीय क्षेत्र विदिशा के श्री कैलाश सत्यार्थी जी को शान्ति का नोबल पुरस्कार प्राप्त हो गया है !!!! धन्यवाद !!!!

No comments:

Post a Comment