Sunday 7 December 2014

//// हे भगवन अब तो आपको ही कुछ इंसानियत का परिचय देना पड़ेगा !! ////

एक बार फिर हमारे जवान शहीद हुए ....
एक बार फिर सीमा पर निर्दोषों का लहू बहा ....
एक बार फिर नक्सली हमलों का हृदयविदारक वीभत्स रूप देखने को मिला ....
एक बार फिर बिन फाटक की रेल क्रासिंग पर हुई दुर्घटना में मासूम स्कूली बच्चों की जान गयी ....
एक बार फिर मिड डे मील में वही गड़बड़ी देखने को मिली ....
एक बार फिर चिकित्सा अभावों के रहते कई वृद्धों की आँख की रौशनी जाती रही ....
एक बार फिर साध्वी संत बाबा का अपेक्षित चरित्र के उलट चरित्र सबके सामने आया ....
एक बार फिर धर्म जाति अवसरवाद और स्वार्थ की राजनीति देखने को मिली ....
एक बार फिर जाति के आधार पर समर्थन जलूस देखने को मिला ....
एक बार फिर नैतिकता और मर्यादा के उल्लंघन के साथ सरकार बनते और टिकते दिखी ....
एक बार फिर घटिया बयान सुनने को मिले ....
एक बार फिर संसद की कार्यवाही अवरुद्ध हुई ....
एक बार फिर मंदिर मस्जिद मुद्दा गर्माते दिखा ....
एक बार फिर महंगाई रामभरोसे दिखी ....
एक बार फिर भ्रष्टाचार के नए प्रकरण सामने आये ....
एक बार फिर क्रिकेट के पीछे के असली गंदे खेल देखने को मिले ....
एक बार फिर उद्योगपतियों और धंधेबाज़ों का वर्चस्व दिखा ....
एक बार फिर सरकार के मंत्री संगीन आरोपों के बावजूद अप्रभावित ही दिखे ....
एक बार फिर मीडिया बिका हुआ बकवास करते पाया गया ....
एक बार फिर सरकार मदमस्त अकर्मण्य दिखी ....
एक बार फिर प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं में लफ़्फ़ाज़ी का हुनर बिखेरते दिखे ....
एक बार फिर गरीब का चेहरा प्रधानमंत्री के चेहरे से उलट ग़मगीन ही दिखा ....
एक बार फिर आज का दिन 6 दिसंबर 1992 याद आ गया ....
इसलिए ......................
एक बार फिर मैं कहने के लिए मजबूर हूँ कि - देश के "अच्छे दिन" ना आये हैं और अब ना आने की विशेष उम्मीद बची है ....
और इसलिए ईश्वर से प्रार्थन करता हूँ कि - अब इस महान देश को जिसमें अधिकाँश लोग इन शातिर राजनेताओं के विपरीत सीधे सादे धर्मपरायण धर्मभीरु मेहनती ईमानदार हैं - बस इससे "बुरे दिन" मत दिखलाना प्रभु !!!! ....
हे भगवन जब ये अदने इंसान अपने को भगवान मान रहे हैं तो अब आप ही कुछ इंसानियत का परिचय दे दो प्रभु !!!!

No comments:

Post a Comment