Wednesday 10 June 2015

//// फर्जीवाड़े में भी कितनी विविधिता .... कितनी व्यापकता ....////


हमारा देश भी कितनी विविधताओं का देश है .... यहाँ बहुत कुछ खरा है तो बहुत कुछ फर्जी भी .... एवं केवल एक "फर्जी" वर्ग में भी फिर बहुत कुछ विविध है ....

फर्जी दाखिला - फर्जी स्कूल - फर्जी कॉलेज - फर्जी शिक्षक - फर्जी प्राचार्य - फर्जी परीक्षा - फर्जी अंकसूची - फर्जी प्रमाण पत्र - फर्जी संस्थाएं - फर्जी विश्वविद्यालय - फर्जी डिग्री - फर्जी साक्षात्कार - फर्जी प्रतिस्पर्धा - फर्जी चयन - फर्जी भर्ती - और अंततः पूरे फर्जीवाड़े के विरुद्धः फर्जी कार्यवाही ....

और ये पूरा फर्जीवाड़ा सालों से चल रहा है - फैशन के अनुसार कह सकते हैं "विगत ६७ साल" से ....
पर अब मोदी सरकार ने लगता है इस पूरे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने की फर्जी कसम खा ली है ....
शुरुआत हो गई है तोमर की फर्जी डिग्री से - तगड़ी कठोर फर्जी कार्यवाही भी हो गई है ....

अब कोई बख्शा नहीं जाएगा .... वैसे ही जैसे बकौल जेटली अब फर्जी धन यानि कालेधन वालों की खैर नहीं - बहुत जल्दी फर्जी डिग्रीधारी स्मृति ईरानी द्वारा फर्जी फरमान जारी हो जाएगा .... ३ महीने में सब अपनी अपनी फर्जियत का खुलासा कर दें अन्यथा सब का वही हश्र किया जाएगा जैसा कि जितेंद्र तोमर का किया गया है ....

और इस दौरान सभी खरे फर्जियों को कह दिया जाएगा कि अभिलेखों में इन्द्राज अपनी सभी फर्जी डिग्रियों को असली डिग्रियों से बदल लें - ज्यादा जानकारी और सहयोग और संसाधन के लिए संपर्क करें मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली .... पर सावधान !!!! दिल्ली सरकार नई दिल्ली से तो संपर्क कत्तई ना करें - वर्ना ?? .. असली डिग्री को भी फर्जी मान लिया जाएगा - समझे !!!!

तो तोमर पर तगड़ी कठोर फर्जी कार्यवाही का मैं स्वागत करता हूँ !!
स्वागत इसलिए क्योंकि कम से कम शुरुआत तो हुई .... भविष्य में जब मोदी सरकार नहीं रहेगी जो नहीं ही रहेगी - तो इसी प्रकार की बहुत सी कार्यवाहियां हो सकेंगी .... मालूम पड़ेगा कि फलां ४ साल का फर्जी मंत्री रहा - फलां २ बार का फर्जी सांसद या ४ बार का फर्जी विधायक - फलां १० साल का फर्जी अध्यक्ष - फलां १६ साल का फर्जी राज्यपाल - फलां २० साल का फर्जी पुलिस अधीक्षक - फलां २५ साल का फर्जी डॉक्टर इंजीनियर या वकील - फलां ३ साल का फर्जी जज - या फलां जन्मजात फर्जी नेता ....

आशा करता हूँ कि अब मेरे मध्यप्रदेश में हुए ऐसे ही फर्जियत के सबसे व्यापक घोटाले "व्यापम घोटाले" में भी रातोंरात FIR होगी और बड़े मुख्य मंत्री और माननीय और महामहिम जेल जाएंगे .... आशा ही कर सकता हूँ - अन्यथा तो मुझे मालूम है कि फर्जीवाड़े में फर्जीवाड़ा कैसे होता आ रहा है - और हो रहा है .... धड़ल्ले से खुल्लमखुल्ला !!!!

1 comment:

  1. जबरदस्त .... शानदार कटाक्ष

    ReplyDelete