Thursday, 25 June 2015

//// तेरहवीं के उपलक्ष में - तीन योजनाएं ....////


आज मोदी सरकार की तेरहवीं है - 13 महीने पूर्ण हुए !!!!

और आज दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा ३ योजनाओं को लांच किया गया है ....
१०० स्मार्ट सिटी योजना .... प्रधानमंत्री आवास योजना .... अटल मिशन योजना ....

और इस मौके पर मौन मोदी जी का भाषण भी हुआ - मैंने सुना भी .... वही पुराना अंदाज़ पुरानी बातों को कोसना और फेंकम-फांक ....

१३ महीने बाद भी सरकार क्या करेगी कैसे करेगी इस पर कुछ ठोस और साफ़ नहीं .... बल्कि लुब्बेलुबाब ये लगा कि - सब कुछ जनता पर ही छोड़ दिया गया है .... कुछ थोपा नहीं जाएगा - शहर के लोग ही तय करेंगे कि शहर को स्मार्ट कैसे बनाया जाए - जैसा आप बोलोगे वैसा होगा .... ऐसा होना चाहिए - ऐसा नहीं होना चाहिए .... आदि !!!!

आज मुझे पुनः विश्वास हुआ कि - शहरों के चेहरे बदलने वाले नहीं .... हाँ मोदी जी अपने चेहरे जरूर बदलते रहेंगे - ऐसे ही - फेंकम-फांक करते - कभी विश्वास दिलाते कभी झूठ बोलते कभी पीड़ा का प्रदर्शन करते कभी ख़ुशी का इज़हार करते - और हमेशा दूसरों को कोसते !!!!

तेरहवीं के उपलक्ष में खेद के साथ - कुछ पंक्तियाँ भी समर्पित ....

तीन बुलाए तेरह आए - दे दाल में पानी ....
तेरहवीं आए तीन बताए - डूब मरो तुम पानी ....

No comments:

Post a Comment