Sunday 7 June 2015

//// सुस्पष्ट है - मोदी सरकार का मूल मुद्दा 'विकास' नहीं - तो क्या राम मंदिर ?..////


आपको याद होगा कि राम मंदिर एवं अन्य मुद्दों के विषयक भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले ही कह चुके चुके हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार को मूल मुद्दों को हल करने के लिए जनादेश नहीं मिला है .... अमित शाह ने कुछ दिनों पहले यह भी कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए उनकी पार्टी को लोकसभा में 370 सीटें चाहिए ....

पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) इससे सहमत नहीं है - विहिप के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता सुरेंद्र जैन ने कहा है कि मोदी सरकार को जनादेश केवल विकास के लिए नहीं मिला है पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने जैसे मूल मुद्दों के लिए भी मिला है .... और यदि राम मंदिर नहीं बना तो मोदी सरकार को जाना होगा ....

उपरोक्त बयानों से मोदी सरकार की पोल तो स्वयं खुल जाती है - कि इन सबके लिए मूल मुद्दा 'राम मंदिर निर्माण' है ना कि 'विकास' .... 'विकास' तो मोदी जी का जुमला था - मूल मुद्दा कदापि नहीं !!!!

पर शर्तिया एक बात और ....
ये 'राम मंदिर निर्माण' भी करेंगे इसमें भी शक है - क्योंकि इनके लिए ये मुद्दा भी मूल मुद्दा नहीं है ....
इनका मूल मुद्दा तो कुछ और ही है - लोगों को बेवकूफ बनाकर सत्ता पर काबिज़ रहने का .... बस !!!!

और इसलिए ये अपना उपरोक्त मूल मुद्दा भी पूरा नहीं कर सकेंगे .... क्योंकि जागरूक जनता का मूल मुद्दा है 'विकास' और केवल 'विकास' - 'राम मंदिर निर्माण' नहीं ....

इसलिए 'विहिप' ने सही कहा है - मोदी सरकार को जाना होगा .... और अब जनता भी कहने लगी है - मोदी सरकार को जाना होगा .... और मैं भी यही मानता हूँ - मोदी सरकार को जाना होगा .... या 'विकास' को ही मूल रूप से मूल मुद्दा मानना होगा बनाना होगा !!!!

No comments:

Post a Comment