Friday 19 June 2015

//// इस्तीफे मांगे जाएंगे या दिए जाएंगे या लिए जाएंगे या हो जाएंगे ?? ////


वसुंधरा राजे सिंधिया अब ललित मोदी से अमानवीय तरीके से मदद लेने के बाद गोपनीयता वाली मदद देने के मामले में फंस गई हैं और शायद उन्हें इस्तीफा देना ही होगा ....

पर इस्तीफा स्वयं दिया जाएगा या माँगा जाएगा ये भी महत्वपूर्ण है .... राजनीति में होता ही है .... 

महत्त्वपूर्ण तो यह भी है कि यदि स्वयं दिया जाएगा तो क्या कहकर .... आत्मा की आवाज़ पर - नैतिकता के नाते - शुचिता के नाते - पार्टी के हित में - कमर में दर्द रहने के कारण - या - मोदी जी की छवि ख़राब ना हो इसलिए .....

और यदि माँगा जाएगा तो क्या सीधे-सीधे या दूत या मरदूत के मार्फ़त संदेशा प्रेमपत्र आदेश भेजकर ??

मेरा अनुमान ये कहता है कि वसुंधरा राजे का इस्तीफ़ा माँगा नहीं जाएगा .... ऐसा इसलिय कि ऐसा तब होता है जब इस्तीफ़ा देने वाले की औकात इस्तीफ़ा मांगने वाले की औकात से ज्यादा हो - या - इस्तीफ़ा देने वाले की औकात इस्तीफ़ा मांगने वाले की औकात को ठेस पहुंचाने की तो हो ही - या - इस्तीफ़ा मांगने वाला भी आला दर्जे का स्वयं दोषी हो .... मसलन यहाँ वसुंधरा राजे की औकात शाह से भले ही अधिक ना हो पर औकात ठिकाने लगाने की तो है ही - और शाह की असलियत भी कहाँ छुपी है .... यानि इतनी औकात तो है ही कि "हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे" .... और ऐसी स्थिति में ऐसे बदकिस्मती से धराए पदासीन का साथ छोड़ दिया जाता है .... वो थोड़ी बहुत उछल कूद करता रहता है - फिर थोड़ा विलाप - फिर थोड़ी डायलॉगबाजी - फिर उसमें एकाएक त्याग की भावना जागती है - और फिर अंततः वो पत्र लिख देता है .... "त्यागपत्र" .... 

तो इंतज़ार करते रहें - अभी थोड़ा और - अब पहले २१ को "मोदीयोग" होगा - कमर दर्द ठीक होगा - दिमाग संतुलित हो त्याग हेतु स्वप्रेरित होगा - और उसके बाद नैतिकता के नाते इस्तीफा होगा ....

और उसके बाद होगी गोपनीयता को तोड़ते हुए मानवीयता की बात .... और तब जाकर मानवीयता के नाते दी गई मदद पर सुषमा का इस्तीफ़ा होगा .... पर इस्तीफ़ा माँगा जाएगा या स्वयं दिया जाएगा - ये बात आगे फिर कभी ....

अरे हाँ एक बात अंत में याद आई - कई बार हाई-प्रोफाइल केस में इस्तीफ ना माँगा जाता है ना दिया जाता है - बस ले लिया जाता है - बस हो जाता है .... जैसे दिल्ली में तोमर का इस्तीफ़ा हुआ - हा ! हा !!

No comments:

Post a Comment