Sunday 14 June 2015

//// प्रश्नों का जवाब 'हाँ' या 'ना' में दें और जानें अपने बारे में .. बिल्कुल मुफ्त ////


कृपया निम्लिखित १० ताज़े-ताज़े प्रश्नों का जवाब 'हाँ' या 'ना' में दें ....

क्या कानून मंत्री की कानून की डिग्री फ़र्ज़ी होना अपराध है ?
क्या एक मंत्री द्वारा एक जर्नलिस्ट की हत्या करवा देना अपराध है ?
क्या भारत की धरती पर पाकिस्तानी झंडा फहराना अपराध है ?
क्या किसी मंत्री द्वारा चुनाव पूर्व अपने हलफनामों में गलत या विरोधाभासी जानकारी देना अपराध है ?
क्या किसी मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों की खरीद फ़रोख़्त करवाना अपराध है ?
क्या सांसदों का साम्प्रदायिकता फैलाना अपराध है ?
क्या एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का राजनीति करना अपराध है ?
क्या किसी केंद्र सरकार द्वारा राज्यपाल के माध्यम से प्रदेश सरकार को कमज़ोर करने हेतु साज़िश रचना अपराध है ?
क्या किसी जनप्रतिनिधि द्वारा जनता को समुद्र में डूब जाने की समझाइश देना अपराध है ?
क्या एक विदेश मंत्री का स्वदेश के गुनहगार और विदेश में भगोड़े की तरह पनाह लिए मुजरिम को मदद करना अपराध है ?

यदि आपका सभी प्रश्नों का जवाब 'हाँ' है तो मैं आपको बधाई देता हूँ .... आप इस देश के सम्माननीय एवं जागरूक नागरिक हैं !!!!

और यदि आपके किसी भी एक प्रश्न का भी उत्तर 'ना' है तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप ना मालूम क्यों किसी एक व्यक्ति या पार्टी के वशीभूत हो अपना और अपने देश का अहित कर रहे हैं .... आपसे निवेदन है कि निष्पक्षता और समझदारी का परिचय दें - जिसकी इस देश को अब बहुत जरूरत है .... धन्यवाद !!!!

No comments:

Post a Comment