Sunday 7 June 2015

//// बंद होंगे 'करिश्मों' के भ्रामक विज्ञापन - अगली बारी "मीडिया की मैगी"..////


मोदी सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने जानकारी दी है कि .... " बंद होंगे 'करिश्मों' के भ्रामक विज्ञापन " ....
मसलन - ये तेल लगाने से अजीब गंज पर या तो बाल उग आएँगे या अक्ल ठंडी - ये कैप्सूल खाया तो चुनाव जीतोगे या खांसी गायब - आदि लोगों को बरगलाने वाले विज्ञापन अब बंद होंगे ....

यानि अब मोदी जी भी नहीं कह सकेंगे उनका सीना ५६ इंची .... और वो बरगलाने वाला कोई भी विज्ञापन यानि इसका अभिप्राय ये हुआ कि कोई सा भी सरकारी विज्ञापन नहीं दे सकेंगे ....

और मोदी सरकार भी आजकल धड़ल्ले से दिए जा रहे विज्ञापनों पर रोक लगा ही देगी .... बमुश्किल यदा कदा एक आध विज्ञापन छोड़ .... जैसे मरणोपरांत २ लाख ....

लाख लाख शुकराना - भगवान तेरा और मोदी के मंत्री का !! ....

विदित हो सुप्रीम कोर्ट भी विज्ञापनों के लिए पहले ही बंधनकारक दिशानिर्देश दे चुकी है जिससे सरकारी विज्ञापनों में कुछ कमी तो आई ही है ....

बस अब तो एक ही बात शेष है - ये खबरिया टीवी चैनलों का दुरुस्त इलाज होना बाक़ी है ....

तो इस संबंध में भी आपको खुश खबर देना चाहूँगा - केजरीवाल इस कार्य में व्यस्त हैं और शायद शीघ्र ही "मीडिया की मैगी" भी आपके सामने आ जाएगी .... हानिकारक तत्वों के विवरण सहित !!!!

No comments:

Post a Comment