Saturday 20 June 2015

//// योग के लाभ और असर .... थोड़ा हँस भी लें .. ////


केजरीवाल की तबियत बहुत ख़राब थी .... सब विरोधी उन पर हावी हो रहे थे .... उन्होंने १० दिन की छुट्टी ली और बैंगलोर पहुँच गए .... वहां उन्होंने अन्य इलाज के अलावा योग भी किया .... और वापस आते ही विरोधियों की छुट्टी कर दी ....

निश्चित ही सिद्ध होता है कि नैचरोपैथी आयुर्वेदा और योग जैसी प्रत्येक विधा बहुत लाभकारी है ....

पर योग हमेशा ही लाभकारी हो ऐसा भी आवश्यक नहीं .... यदि योग सही समय और सही स्थिति और परिस्थिति में नहीं किया जाएगा या योग्य मार्गदर्शन के बिना ही किया जाएगा तो हानिकारक भी हो सकता है .... 

अब केजरीवाल कल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फिर योग करेंगे .... वो भी मोदी के साथ .... इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि कल के योग के बाद विरोधियों पर क्या असर होता है ....
और कुछ लोग ऐसे भी हैं कि जो कल योग करेंगे और उसके बाद उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ सकता है ....

और खतरा तो ये भी है कि कल के बाद योग की अनेक दुकाने चल निकलेंगी - ना ना प्रकार के व्यायामों को भी नए नए योगासनों का नाम देकर बताया जाएगा - या पुराने स्थपित योगासनों की रीपैकेजिंग भी होगी - आज जो "ललितासन" की बात कटाक्ष में हुई है कल को हो सकता है कि किसी नए या पुराने आसान को सही में ललितासन के रूप में पेश कर दिया जाएगा .... और समाज में मोदी कृपा से कई योगी - योग इंस्ट्रक्टर - योग फाउंडेशन - योग कॉलेज - योग यूनिवर्सिटी आदि का उदय होगा - यानि हो सकता है रिलायंस जमीन का तेल निकालने के बजाय आदमी का तेल निकालने का नया धंधा चालू कर दे - अडानी के साथ जॉइंट वेंचर में - रामदेव ललित मोदी की पार्टनरशिप में ....

और अंत में मेरा आग्रह है कि इस लेख को पढ़कर - गहरी सांस लें - आँखें बंद करें - सोचें विचारें कि योग के कितने फायदे हैं - और योग से "किन-किन" को फायदे हैं .... आँखें खोलें सांस छोड़ें - थोड़ा मुस्कुराएं - और फिर थोड़ा हँस भी लें .... क्या है योग के अलावा हँसने के भी अपने बहुत फायदें हैं ....
हा ! हा !! हा !! हा !! ....

1 comment: