Thursday 25 June 2015

//// दिल्ली का बजट .... विघ्नसंतोषियों के लिए चुनौती ....////


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत दिल्ली बजट का सीधा प्रसारण सुना .... जिसे प्रायः सभी चैनल्स ने लाइव प्रसारित किया ....  

सर्वप्रथम मुझे लगा कि निश्चित ही पूरा बजट एक ईमानदार प्रयास है और दिल्ली में कुछ अच्छा होने जा रहा है ....

पर इसके अलावा मुझे ये भी इत्मीनान हुआ कि केजरीवाल सरकार के समक्ष आई तमाम बाधाओं के बावजूद और साथ ही विघ्नसंतोषियों के द्वारा जानबूझकर खड़े किये गए अवरोधों के बावजूद ये सरकार और इसके सभी मंत्री और विधायक अपना काम मेहनत और ईमानदारी से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करते रहे ....

और ये भी महसूस हुआ कि दिल्ली की केंद्र सरकार, भाजपा, कांग्रेस और जनाब LG साहेब तमाम अवरोधों को उत्पन्न करने में अपना समय ऊर्जा और साख नष्ट करने में ही लगे रहे ....

मुझे लगता है कि अब भी समय है - इन सभी विघ्नसंतोषियों को अपने रवैये में बदलाव लाकर दिल्ली सरकार को जनहित में पूर्ण सहयोग देना चाहिए .... और देना ही होगा .... अन्यथा केजरीवाल को सहयोग लेना भी आता है - वो भी पूरा श्रेय लेते हुए और अपश्रेय की टोपी पहनाते हुए !!!!

दिल्लीवासियों को बधाई !!!!
अब तो मुझे भी ऐसी चाह होने लगी है कि मध्यप्रदेश में भी सड़ी-गली भाजपा सरकार से मुक्ति मिले और ऐसी ही कोई ऊर्जा से भरी ईमानदार नई सरकार आए !!!!

2 comments:

  1. सच कहा अपने जब हम दिल्ली सरकार की कार्य शैली को देखते हैं तो M.P. सरकार खामियां नजर आती हैं। दिल्ली सरकार का यह कहना उन्होंने बजट लोगों से पूछ कर बनाया है में सत्यता नजर आती है क्यों की इसमें छोटी छोटी सी बात दिखाई देती है। हम "आप " की सफलता की कामना करते हैं।

    ReplyDelete