Sunday 14 June 2015

//// मानवता के आधार पर चोर उचक्कों की मदद ? .. शर्म नहीं आती ? .. ////


अब सुषमा स्वराज भी लगता है इतनी बुरी फंस गईं हैं कि उनको इस्तीफ़ा भी देना पड़ सकता है - क्योंकि ताज़ा प्रकरण गंभीर है ..... काम ही ऐसा नायाब कि एक मुजरिम की मदद कर बैठीं - और मुजरिम भी छोटा मोटा नहीं बल्कि क्रिकेट के व्यापक भ्रष्टाचार में लिप्त दर्जनों सूरमाओं में से एक जो धरा गया पकड़ा गया यानि 'ललित मोदी' जो आज की तारीख में एक भगोड़ा है - आईपीएल में कई भाजपाइयों के साथ मिलकर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर २०१० से इंग्लैंड में रह रहा है - और जो प्रवर्तन निदेशालय द्वारा वांटेड है - और शायद जो इंग्लैंड से भी कहीं भाग इंडिया के शिकंजे से बचना चाहता है ....

और मदद भी कैसी - ऐसे व्यक्ति के लिए आवश्यक ट्रेवल डाक्यूमेंट्स बनाने में मदद करी है हमारी यशस्वी विदेश मंत्री और मोदी मंत्रिमंडल की सबसे लोकप्रिय मंत्री - सुषमा स्वराज ने ....

और मदद करना भी उन्होंने स्वीकार्य कर लिया है - यह कहकर कि उन्होंने तो मदद "मानवीय" आधार पर करी थी .... और मदद भी कैसे - ब्रिटिश सांसद कीथ वास के साथ बात करके - कि ललित मोदी को पुर्तगाल जाने दिया जाए - उनके ट्रेवल डाक्यूमेंट्स क्लियर कर दिए जाएं - और कुछ घंटों में ही ललित मोदी को पुर्तगाल जाने की अनुमति मिल भी गई थी ....

एवं विदित हो कि पूर्व में २०१३ में नेता विपक्ष रहते हुए सुषमा स्वराज नें अपने एक रिश्तेदार के इंग्लैंड में दाखिले के लिए ललित मोदी की मदद ली थी .... यानि बेईमानी में आवश्यक लेना भी हुआ है और देना भी हुआ है ....

खैर अब जो होगा सो होगा पर मेरे दो चार प्रश्न >>>>

>> भक्त बताएं भगोड़ा किसे कहते हैं ? भाजपाइयों के प्रिय ललित मोदी को जो ५ साल से देश से भाग इंग्लैंड में बैठा है - या - केजरीवाल जो दिल्ली तक से नहीं भागा था पर जिसे बेशर्मी के साथ भगोड़ा कहा जाता था ??

>> क्या चोर उचक्कों की ऐसी ओछी मदद को मानवीय मदद मान लेने की बेशर्मी नरेंद्र मोदी कर सकेंगे ? यदि हाँ तो फिर भक्त कैसे चिल्लाचोट मचा सकेंगे कि केजरीवाल ने तोमर की मदद की ?? और यदि ऐसी बातों पर भी भक्त राजनीति नहीं कर सकेंगे तो क्या दिल्ली में ५ साल ठेला लगा भुट्टे सकेंगे - या सार्वजनिक शौचालयों का संचालन ????

>> क्या तोमर या भारती को भी यदि मानवीय आधार पर किसी मदद की आवश्यकता होगी तो क्या मोदी सरकार के मंत्री उन्हें ऐसी मानवीय मदद मुहैय्या करा देंगें ????

>> क्या कोई बताएगा कि आज की तारीख में ललित मोदी कहा हैं ?? कैसे हैं ?? क्या वे सुषमा स्वराज के संपर्क में हैं - क्या मोदी की मोदी से बात होती रहती है - क्या वे २१ जून को योगलाभ लेने दिल्ली आ रहे हैं ???? 

>> मोदी का जाना तो अब तय है - पर अब चूँकि सुषमा स्वराज भी धाराशायी हो गई हैं तो प्रश्न उठता है अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा ?? .. भाजपा में अब बचा ही कौन है ?? अमित शाह ? राजनाथ ? गडकरी ? जेटली ? स्मृति ईरानी ?? .... या कहीं ऐसा तो नहीं कि मध्यावधि चुनाव की नौबत आ जाए ????

मानवता के नाते मैं ये लेख लिख रहा हूँ - चोर उचक्कों को धिक्कार के साथ !!!!

1 comment:

  1. इन मक्कारों के लिए धिक्कार शब्द भी छोटा है... आपने भी बढ़िया नगा किया.... ohh ये तो खुद ही नंगे हुए जा रहे हैं.. ;-)

    ReplyDelete