Thursday 18 June 2015

//// तोमर तो अमर हो गए ....////


दिल्ली के कानून मंत्री जीतेन्द्र तोमर की डिग्रियों का विवाद सामने आया था - उनको मंत्री रहते भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था - और फिर रिमांड में लेकर आजकल शैक्षिणिक संस्थाओं के इतने चक्कर लगवाए जा रहे हैं कि तोमर भी सोच रहे होंगे कि इतनी ही बार पहले आ जाता तो ये दिन नहीं देखने को मिलते ....

पर अब पूरे देश से फर्जी डिग्रियों के मामले सुर्ख़ियों में आ गए हैं .... और जहां से भी फर्जी डिग्री के समाचार आते हैं खबरिया चैनल के टाइटल होते हैं - महाराष्ट्र में भी तोमर - उत्तरप्रदेश में भी तोमर - बिहार में भी तोमर ....

बस गनीमत ये है कि अभी ऐसा नहीं कहा गया है कि स्मृति ईरानी भी तोमर .... पर हाँ स्मृति ईरानी का नाम भी उछल ही गया है - और जैसे पहले तोमर चुप थे अभी स्मृति ईरानी चुप हैं .... और मेरे आंकलन अनुसार उनकी उदघोषित शैक्षणिक योग्यताएं भी सही नहीं पाई जाएंगी !!!!

और अभी-अभी इसी जात का एक और समाचार आया है कि बिहार के मंत्री रहे रामदीन ने आरोप लगा दिया है कि सुशील मोदी की पत्नी की डिग्री भी फ़र्ज़ी है .... और सुशील मोदी का बड़ा ही रोचक जवाब भी सुनिए - बोले कि अब "यूनिवर्सिटी ही नकली डिग्रियां बांटने लगे तो मैं कुछ नहीं कह सकता" .... और जवाब मात्र से ही ये कल्पना की जा सकती है कि सच्चाई क्या होगी ....

अस्तु अब ये बात तय है कि पिटारा खुल गया है - और भविष्य में ऐसे कई प्रकरण आते ही रहेंगे - और शायद ऐसे हर प्रकरण में ये भी कहा जाएगा - "ये लो एक और तोमर" ....

यानि तोमर तो अमर हो गए .... अब क्या है 'आप' पार्टी की बात ही कुछ और है .... है ना !!!!

1 comment: