Saturday 6 June 2015

//// केजरीवाल का जवाब नहीं ....////


और अंततः दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बहुत कुछ कह दिया .... मेरे हिसाब से से तो सटीक और कुछ ज्यादा ही ....

एनडीटीवी की एंकर बरखा दत्त को दिए लम्बे इंटरव्यू में उन्होंने कहा .....
"एलजी का घर बीजेपी का दूसरा हेडक्वार्टर बन गया है, वे बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उपराज्यपाल के पास दिल्ली के उपमुख़्यमंत्री से मिलने के लिए वक्त नहीं होता, वे मनीष का फोन नहीं उठाते। अगर अमित शाह का चौकीदार भी उन्हें बुलाए, तो वह रेंगते हुए जाएंगे।"

केजरीवाल ने ये भी कहा, "प्रधानमंत्री को देश चलाने का मैन्डेट मिला है तो वह देश चलाएं दिल्ली हम पर छोड़ दें। मोदी जी जो भी कर रहे हैं वह दिल्ली के लोगों से बदला लेने जैसा है। एलजी खुद दिक्कतें पैदा नहीं कर रहे हैं, वे मोदी जी के कहने पर ऐसा कर रहे हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती भरे लहजे में कहा कि वह उन्हें राहुल गांधी समझने की भूल न करें।"

और इसके अतिरिक्त भी केजरीवाल ने बहुत कुछ बोला और खूब खरी खोटी सुनाई - और वो भी इत्मीनान से बोलते मंद मंद मुस्कान के साथ .... पूरे होशो हवास में !!!!

और आश्चर्य पहली बार किरण बेदी ने समझदारी पूर्ण सत्य बात कही कि - केजरीवाल के उक्त बयान बहुत ज्यादा आपत्तिजनक और अपमानजनक हैं .... यानि १००% सही !!!!

और नजीब जंग का जवाब .... "ईश्वर उन्हें (केजरीवाल को) माफ करे क्योंकि वह नहीं जानते कि वह क्या कह रहे हैं" ....

मेरा अनुभव है की जब आदमी अपने कुकर्मों के कारण सब दूर से घिरकर लाचार हो जाता है तो उसे ईश्वर याद आता है .... वो फिर मुद्दे की बात नहीं करता - वो सीधे आध्यात्मिकता की बातें करने लगता है .... कुछ बहकी-बहकी सी ऊंची-ऊंची दार्शनिक टाइप बातें .... 

पर मेरा प्रतिप्रश्न है कि क्या नजीब जंग को वही ईश्वर माफ़ करेंगे ??
क्या वाकई केजरीवाल को नहीं मालूम कि वो क्या कह रहे थे ??
या केजरीवाल को अच्छे से मालूम है कि वो क्या कहाँ कब किसके लिए क्यों कह रहे थे ??
अब मोदी और जंग को संपट क्यों नहीं बैठ रही है कि जवाब क्या और कैसे दिया जाए - केजरीवाल से पार कैसे पाया जाए ??
नजीब जंग ने तो फिर भी ईश्वर को याद कर लिया पर भाजपा चुप क्यों है - मोदी और शाह चुप क्यों हैं ??

स्पष्ट है केजरीवाल का जवाब नहीं .... केजरीवाल की खरी-खरी का जवाब नहीं - केजरीवाल के आपत्तिजनक और अपमानजनक बयानों का जवाब नहीं ....

और इसलिए स्थापित होता है कि केजरीवाल की आपत्तियां सही थीं और होशो हवास में किया गया अपमान भी सही !!!!

2 comments: