Friday 26 June 2015

//// भाजपाई "तार-तार" खेल रहे हैं - जबकि "इ-इज़्ज़त" उतरने वाली है ..////


आज तो घबराई पस्त भाजपा को बाँछे खिलने की एक्टिंग करने का मौका मिल गया .... क्योंकि ललित मोदी ने बोल दिया कि वो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से लंदन में मिला था .... बस फिर क्या था - भाजपा को जैसे कोई नई ऊर्जा मिल गई हो - भाजपा ने इसे एक रहस्योद्घाटन माना - और उत्साह में उन्होंने ये भी दावा कर दिया कि ललित मोदी के "तार" सोनिया गांधी से जुड़े हैं ....

और अभी जब भाजपाई अपने "तार" के बंडल से लंबा तार निकाल उसे सोनिया गांधी से जोड़ने का प्रयास कर रहे थे लगभग उसी वक्त ललित मोदी ने पूरे भारत को तार-तार कर दिया .... बता दिया उसके तार ३-३ पूर्व सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस और एक जाने माने जर्नलिस्ट प्रभु चावला और पूर्व पुलिस कमिश्नर त्यागी से भी जुड़े हैं .... 

मुझे भाजपाइयों पर एक बार फिर तरस आ रहा है .... जो रहस्य अब इस देश के बच्चे बच्चे को मालूम है उस पर इतना इतराना और फक्र करना जैसे कि खजाना हाथ लग गया हो ???? मुझे तो भाजपा की मक्कारी या अज्ञानता या भोलेपन या लल्लूपन पर तरस आ रहा है ....

और मैं देख रहा हूँ कि अब तो बच्चा-बच्चा उसे तार छुआ-छुआ करंट लगा रहा है .... और करंट भी ऐसा लग रहा है जैसा एक थर्ड ग्रेड के थर्ड डिग्री अपराधी को लगाया जाता है ....

तो इसलिए अभी तो आप तार-तार का मज़ा लें .... झटकों का मज़ा लें ....
पर आगे की भी कल्पना कर लें ....

ज़माना "बेतार" "वायरलेस" "वाई-फाई" "रिमोट कंट्रोल" का है .... ये भाजपाई तार-तार देखते रह जाएंगे और "भाई लोग" पलक झपकते रिमोट से इनके कपडे उतार इनका फोटो लेकर इंटरनेट पर डाल देंगे ....

तो अब आगे देखिये - इन "इ-गवर्नेंस" का दावा करने वालों की "इ-इज़्ज़त" कैसे उतरती है ....

1 comment:

  1. इन बेशर्म बीजेपी के प्रवक्ताओं ने बेशर्मी हर हद पार कर दी है। ऊल जलूल तर्क देकर अपने को पाक साफ़ बताने पर उतारूँ हैं. वो भी काया करे उनके राजनाथ जैसे नेता बेशर्मी भरे बयान दे रहें है।

    ReplyDelete