Wednesday 3 June 2015

//// दिल्ली की मैगी की बात कुछ और है भाई !! ....////


अभी-अभी समाचार आया है कि मैगी को लेकर चल रहे बवाल पर दिल्ली सरकार और नेस्ले अधिकारियों की बैठक ख़त्म हो गई है ....

और मेरे सूत्र मुझे बता रहे हैं कि नेस्ले अधिकारियों ने बताया है कि मैगी में कोई गड़बड़ी नहीं है - अतः उसकी बिक्री पर प्रतिबंध ना लगाया जाए ....

मेरे अनुसार नेस्ले अधिकारी गलती कर रहे हैं - मेरा सुझाव होगा कि उन्हें तो दिल्ली सरकार से अनुरोध करना चाहिए की मैगी पर दिल्ली में तत्काल प्रतिबंध के आदेश निकाल दे - बस !!!! 

ऐसा इसलिए कि तब ऐसा निर्णय दिल्ली सरकार के द्वारा LG को बिना विश्वास में लिए ही हो जाएगा - जो केंद्र सरकार को बर्दाश्त नहीं होगा ....

और इसलिए दिल्ली सरकार का उपरोक्त तथाकथित निर्णय अधिकार क्षेत्र से बाहर लिया गया असंवैधानिक निर्णय / आदेश मानकर निरस्त किया जा सकेगा ....

यानि नेस्ले कम्पनी की तो बल्ले-बल्ले हो सकती है .... पूरे देश में भले ही मैगी पर प्रतिबंध लग जाए - पर दिल्ली में तो कम से कम ऐसा प्रतिबंधात्मक आदेश प्रतिबंधित हो जाएगा - काँटे से काँटा निकल जाएगा .... नहीं क्या ????

No comments:

Post a Comment