Friday 5 June 2015

//// "माननीय महामहिम राज्यपाल" - या - "माननहीं महाननहीं राज्यधमाल"....////


कर्नाटक में भी एक माननीय महामहिम राज्यपाल हैं - नाम है वजूभाई वाला ....
माननीय महामहिम गुजरात के पूर्व वित्तमंत्री भी रह चुके हैं ....
और अब RTI के माध्यम से ये जानकारी समक्ष में आई है कि माननीय महामहिम द्वारा राजभवन की मरम्मत में इसी वर्ष चार करोड़ रुपये खर्च करवा मारे हैं .... और साथ ही माननीय महामहिम ने नौ महीनों के भीतर वडोदरा, सूरत और अहमदाबाद जैसी जगहों पर जाने के लिए विशेष उडानों एवं चार्टर्ड हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जिस पर भी 1.30 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ है ....

और ये पैसा माननीय महामहिम वजूभाई वाला या उनके किसी रिश्तेदार का नहीं था - ये तो आपका हमारा पैसा ही था .... और इसलिए मुझे गुस्सा आ रहा है ....

और प्रतिक्रिया में मैं तो यही सोचता हूँ कि क्या यह हमारे लिए उचित है कि हम अभी भी ऐसे लोगों को "माननीय महामहिम राज्यपाल" ही कहते रहें ????

क्या बेहतर नहीं होगा की हम ऐसे लोगों को "माननहीं महाननहीं राज्यधमाल" कहें ????

No comments:

Post a Comment