Wednesday 17 June 2015

//// देश या गरीब के अपराधी की मदद पाप से कम नहीं....////


इस देश में लाखों लोग होंगे जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित होंगे पर उतनी ही गंभीर गरीबी के रहते उनका इलाज नहीं हो पा रहा होगा और वो किसी मददगार का मुँह ताक रहे होंगे ....

और इस देश के मददगार हैं जो मानवीय आधार का तर्क दे ऐसे व्यक्ति की मदद कर रहे हैं जिसे सही मायने में किसी मदद की जरूरत है ही नहीं - वो तो स्वयं प्राइवेट जेट प्लेन में घूमता है - उसे पैसे की कोई कमी नहीं - देश के सैंकड़ों करोड़ों रूपए ले भागा हुआ है - पूरे विश्व में उसके कई धंधे फैले हैं .... वो तो उलटे सैंकड़ो हज़ारों लोगों का इलाज करवाने में सक्षम है ....

अतः मेरा मन आज बहुत व्यथित है .... मैंने सुषमा स्वराज को हमेशा इज़्ज़त के साथ देखा और उनका प्रशंसक रहा हूँ .... मैं यह भी मानता हूँ की भले ही उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से कोई अपराध ना किया हो पर जो कुछ किया है और अपने प्रतिरक्षण में जो सार्वजनिक दलील दी है वो तो किसी भी घृणित अपराध से कम नहीं ....

यदि जनता ने आपको गरीब की मदद करने हेतु जवाबदारी सौंपी थी तो आप गरीब को छोड़ एक आपराधिक प्रवृत्ति के अंतर्राष्ट्रीय अमीर और भारत के भगोड़े को मदद करने का प्रयास मात्र भी करें तो यह तो क्षमा योग्य हो ही नहीं सकता ....

खैर इलाज किसी का भी हुआ हो - और इलाज में मदद किसी ने भी करी हो - पर यह तथ्य है की भाजपा की मोदी सरकार की सेहत पर इसका बहुत बुरा असर पड़ा है .... और यदि बेशर्मी जारी रही तो इस सरकार को भी कैंसर घेर लेगा जिसका इलाज शायद लिस्बन में भी ना हो पाए - और इलाज के लिए कोई गज़ब दयालू मददगार भी न मिले ....

मैं शास्त्रों का ज्ञाता तो नहीं पर हाँ ध्यान आता है कि कहीं पढ़ा था कि - " अपात्र को दिया गया दान व्यर्थ है " .... पर इससे भी बढ़कर मैं तो ये मानता हूँ कि - // देश या गरीब के अपराधी की जाने अनजाने किसी भी रूप में की गई परोक्ष अपरोक्ष मदद पाप से कम नहीं // ....

अतः सुषमा जी - मोदी जी - और भाजपा को सावधान करना चाहूंगा - कृपया पाप का रास्ता छोड़ दें !!!!

No comments:

Post a Comment