Thursday 14 May 2015

//// **केजरीवाल** के ३ महीने पूरे - 'हाई-फाई' लोग 'वाई-फाई' मामले में घुघ्घू क्यों ??....////


आज केजरीवाल सरकार के ३ महीने पूरे हो गए ....

केजरीवाल ने वायदा किया था कि पूरी दिल्ली को 'वाई-फाई' कर दिया जाएगा ....
पर वायदा तो पूरा हुआ नहीं ....

अब प्रश्न उठता है कि अत्यंत 'हाई-फाई' भाजपा पूरे-पूरे ३ महीने पूरे होने के उपरांत भी 'वाई-फाई' के अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे पर खामोश क्यों है ???? पार्टी अभी तक सड़कों पर क्यों नहीं उतर गई - पुतले क्यों नहीं फूंके गए ???? आखिर ३ महीने का समय कम तो होता नहीं - बहुत ज्यादा होता है - बहुत ही ज्यादा होता है - ३ महीने यानि १० दिन बाद पूरे १०० दिन - है ना !!!!

मित्रो इसका कारण मैं बताता हूँ - बिल्कुल सीधा सरल कारण ....

मोदी सरकार के १२ महीने भी तो पूरे होने जा रहे हैं और सरकार की १२ बजी पड़ी है .... और अभी तक मोदी सरकार की एक भी उपलब्धि ढूंढने से भी ज़मीन पर तो नहीं दिखती है .... अब तक सब कुछ 'वाई-फाई' जैसा ही कुछ तो भी महसूस हो रहा है .... सुब कुछ 'वाई-फाई' जैसा "अदृश्य" - है ना !!!!

इसलिए लगता है - 'हाई-फाई' लोग 'वाई-फाई' मामले में घुघ्घू हो गए हैं - हा ! हा !! हा !!!

No comments:

Post a Comment