Friday 29 May 2015

//// मोदी निंदा के लिए संगठित प्रयास की आवश्यकता क्यों ?? ....////


IIT मद्रास में स्टूडेंट्स ने एक ग्रुप बनाया - अंबेडकर पेरियार ग्रुप ....
और इस ग्रुप द्वारा मोदी की निंदा करी गई ....
और इस कारण इस ग्रुप को प्रतिबंधित कर दिया गया ....
और अब इस सरकारी प्रतिबंध पर विरोध के स्वर उठ रहे हैं .... उठने भी चाहिए ....

पर मैं सबके इतर स्टूडेंट्स के विरोध में भी एक टिप्पणी करना चाहूँगा .... मेरे मित्रो !! अब जब इस देश का बच्चा बच्चा चलते फिरते मोदी और मोदी सरकार का उपहास करने लग गया है तो फिर इस काम के लिए ग्रुप बनाने की क्या आवश्यकता पड़ी थी ????

मेरी सलाह है कि आप सब बिना ग्रुप बनाए ही मोदी जी की निंदा करते रहेंगे तो भी जो आप चाहते हैं वैसा हो जाएगा - अब इस छोटे से कार्य के लिए ऐसे संगठित प्रयास की आवश्यकता नहीं है !!!!

हाँ यदि संगठित प्रयास करने ही हैं तो इस हेतु करें कि - उलटे ये लोग बकवास करना बंद करें .... इन्हें बोलने का मौका ही ना दिया जाए - या बेहतर इन्हें सुना ही ना जाए - और इनको काम करने और अपने वायदे पूरे करने हेतु बाध्य किया जाए .... आईडिया कैसा लगा ????

No comments:

Post a Comment