Sunday 17 May 2015

//// गलती करना मूर्खता - गलती करवाना कला - केजरीवाल कलाकार ....////


शकुंतला गैमलिन - दिल्ली में मुख्य सचिव के पद पर पर मात्र १० दिन के लिए नियुक्ति - LG नजीब जंग ने नियुक्ति की फाइल भेजी CM केजरीवाल को - केजरीवाल ने ४० घंटे कुछ नहीं किया - LG की बांछे खिल गईं - नियुक्ति हो गई .... केजरीवाल अड़ लिए - हाहाकार मचा मारा - मार दिया मार दिया का शोर कर मारा ....

सारे खबरिया चैनलों ने मोर्चा संभाला - निंदा शुरू - आरोप शुरू - केजरीवाल और LG के बीच पहले 'प्रेमपत्रों' का आदान प्रदान - फिर सार्वजनिक बयान - भाजपा कांग्रेस चुप - पर ऐसे कैसे चुप ? - तुरंत धाँसू डायलॉग आया - 'सत्तापलट की कोशिश' - भाजपा मैदान में - खिसियाई सी निंदा शुरू की - कि केजरीवाल तो अराजक आदि-आदि ....

पर खास मुद्दे की बहस नहीं हो रही थी - तो केजरीवाल आए मैदान में - और दे दिया ठेठ बयान - वो भी एक रैली में खुल्लमखुल्ला - नरेंद्र मोदी सरकार का नाम लेकर फोड़ दिया ठीकरा - और बता दिया शकुंतला गैमलिन को बिजली कंपनियों का एजेंट - बस फिर क्या था मोदी सरकार भी कूद गई मैदान में - मुद्दे को जोड़ा पूर्वोत्तर की महिला के अपमान से - और शुरू कर दी बाबा आदम के जमाने की स्मार्ट राजनीति ....

बस मौका अच्छा था - 'आप' पार्टी के प्रवक्ता जो अब तक खबरिया चैनलों से कुट्टी कर टीवी पर आ ही नहीं रहे थे आज अवतरित हुए - विषय पर बहस शुरू हुई - और बहस के बिंदु समक्ष में लाए गए कि - LG और CM के क्या अधिकार क्या संविधान क्या संविधान की सीमायें और कमियां - चुनी सरकार के क्या मायने आदि ....

और मित्रो मैं सोचता हूँ कि केजरीवाल जो चाहते थे वो शुरू हो गया ....

यदि कोई सोच रहा है कि केजरीवाल ने इतना प्रपंच ७-८ दिन मुख्य सचिव के पद पर किसी विशेष व्यक्ति की नियुक्ति के लिए किया होगा तो माफ़ करें वो अज्ञानी है ....
मेरे आंकलन अनुसार असल में ये सब सोची समझी रणनीती का हिस्सा है - और ये सब ससमय अग्रिम भूमिका बाँधी जा रही है आगामी सत्रों में "दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा" दिलवाने हेतु ....

और मंदबुद्धि भाजपाई एक बार फिर फँसते नज़र आ रहे हैं - वो गलती कर मूर्खता कर रहे हैं - और केजरीवाल उनसे गलती करवा अपनी चिरपरिचित कला का परिचय दे रहे हैं ....

इसलिए शकुंतला गैमलिन को भूल जाइए - या बतियाते रहिए - कोई फर्क नहीं पड़ेगा ....

असली बात तो ये देखने वाली होगी कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने हेतु राजनीतिक रंगमंच के कलाकार **केजरीवाल** अभी आगे और क्या-क्या करते हैं .... अजीब गंज के नसीब की क्या हालत करते हैं ??
पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त ....

6 comments:

  1. श्री श्री श्री श्री ब्रह्म कुमार दुआ जी क्या सटीक आंकलन करते हैं आप
    मैं तो आपके blogs का fan हूँ ।
    Superb !!!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद सर ! आप लोगों से ही प्रोत्साहन पा लिखने को प्रेरित होता हूँ !

      Delete
  2. Superb !!!! Dua ji...

    I am fan of your blog.

    Aapne sahi kaha Murkh BJP wale apne hi jaal me faste dikh rahen hain.

    ReplyDelete
  3. Superb !!!! Dua ji...

    I am fan of your blog.

    Aapne sahi kaha Murkh BJP wale apne hi jaal me faste dikh rahen hain.

    ReplyDelete