Saturday 30 May 2015

//// 'वन रैंक वन पेंशन' >> 'OROP' .... मोदी प्रतिबद्ध - संशय गहराया ....////


पूर्व सैनिकों के लिए अपेक्षित प्रेक्षित बहुप्रतीक्षित बहुत ही प्रतीक्षित लम्बी प्रतीक्षित अतिप्रतीक्षित सदैव से प्रतीक्षित प्रतीक्षित ही प्रतीक्षित योजना - 'वन रैंक वन पेंशन' - आजकल फिर चर्चा में है ....

और अब क्योंकि स्वयं प्रधानमंत्री ने बयान दे दिया है कि वे 'वन रैंक वन पेंशन' देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे जरुर लागू करेंगे - इसलिए यह योजना संशय के घेरे में आ गई है .... क्योंकि प्रधानमंत्री ने अब 'विश्वास' दिलाया है - और वो जब भी 'विश्वास' और 'विकास' की बात करते हैं तो लोग समझ जाते हैं - गए काम से !!!! 

और साथ ही क्योंकि प्रधानमंत्री ने ये तक खुलासा करने की आवश्यकता नहीं समझी - कि योजना कब लागू करेंगे या कब तक लागू करेंगे .... इसलिए लगता है कि अभी ये मामला और लम्बा चलेगा ....

और शायद इसलिए इस योजना को बार-बार 'वन रैंक वन पेंशन' लिखने के बजाय लोगों ने अभी से इसका लघुप्रकार यानि 'OROP' (One Rank One Pension) लिखना शुरू कर दिया है ....

आशा है 'OROP' - 'ALAP' (As Late As Possible) स्वीकृत की जाएगी - शायद अगले चुनावों के ठीक पहले - तब तक 'अलाप' अलापते रहें !!!!

1 comment:

  1. Incidentally OROP was approved by MMS government before present LS election itself!

    ReplyDelete