Saturday 23 May 2015

//// मोदी जी !! CBI को राज्य सरकार के अफसरों और नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही का अधिकार क्यों ??..////


मोदी सरकार ने 'मोदिया' फरमान जारी कर दिया है कि दिल्ली सरकार के अधीन ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) को केंद्र सरकार के अफसरों और नेताओं के प्रति किसी भी अपराध का संज्ञान लेने का अधिकार नहीं होगा !!!!

मोदी जी मैं आपको चुनौती देता हूँ कि क्या आप हिमाकत और बेवकूफी कर सकते हैं ठीक ऐसा ही एक और 'मोदिया' फरमान जारी करने की कि - केंद्र सरकार के अधीन CBI को राज्य सरकार के अफसरों और नेताओं के प्रति किसी भी अपराध का संज्ञान लेने का अधिकार नहीं होगा ????

मुझे मालूम है आपके पास इस प्रश्न का जवाब नहीं होगा - मैंने तो ये प्रश्न यूँ ही पूछा है ये साबित करने के लिए कि मोदी जी आप तो डरपोक और साजिशकर्ता निकले - जरूर आपकी दाढ़ी में अनेक तिनके होंगे ही ....

पर आपको एक राय देना चाहूँगा .... आप केजरीवाल से भय खाते हैं यह तो अकाट्य सत्य है - क्योंकि केजरीवाल तो चीज़ ही ऐसी हैं कि उनसे अच्छे अच्छे सूरमा भय खाते हैं ....
पर आप इस देश के प्रधानमंत्री भी तो हैं - इसलिए आपसे अपेक्षित है कि भले ही आप केजरीवाल से भय जरूर खाते रहें - पर ऐसे खुल्लमखुल्ला भय खाते दिखे नहीं .... प्लीज़ !!

क्या है मोदी जी - प्रधानमंत्री पद कि गरिमा को ठेस पहुंचती है !!!!

आशा है अब आप अपने पद की गरिमा बनाए रखने हेतु केजरीवाल से डरते नहीं दिखने का भरपूर प्रयास करेंगे और अपना 'मोदिया' नोटिफिकेशन वापस ले केजरीवाल को सार्वजानिक रूप से चुनौती देंगे कि - केजरीवाल उखाड़ लो जो उखाड़ते बने अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग और अपने ACB के बल पर ....

सभी भक्तों और मोदी समर्थकों से भी निवेदन है कि वो या तो मोदी जी को प्रोत्साहित करेंगे केजरीवाल को सार्वजनिक रूप से चुनौती देने के लिए - या फिर मेरे प्रश्न का समाधान करें कि ....
// CBI को राज्य सरकार के अफसरों और नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही का अधिकार क्यों ?? ..//

2 comments:

  1. पद की गरिमा को तो ठेस पहुँची ही है, मगर साथ ही साथ देश की अस्मिता को भी ठेस पहुँचा रहे हैं श्रीमान मोदी जी, माना कि आपका धर्म है मोदीयापा फैलाना, मगर देशवासियों के मनोभाओं को पढ़े बिना कितना सफल हो पाएगा आपका ये "मिशन भारत" ? आने वाले सभी छोटे बड़े चुनावों में आपकी पार्टी का बॅंड नहीं बल्कि भोँपू बजने वाला है, इसलिए मेरी सलाह है कि आपको जो पाँच साल मिले थे, उनमें से बाकी के चार सालों का घूमने फिरने के बजाय देशहित में सदुपयोग करेंगे तो बेहतर होगा..आपके लिए भी और आपकी बेहद झूठी पार्टी के लिए भी.

    ReplyDelete
  2. kendr sarkaar ka yh farmaan bhrstachar hai .

    ReplyDelete