Thursday 7 May 2015

//// राहुल तो आज स्मार्ट शहज़ादे नज़र आए .... पर वज़ीर पस्त ....////


आज राहुल ट्विटर पर आ गए - और छा भी गए - ३ घंटे में ३०००० फॉलोवर्स ....

पर इसके अतिरिक्त आज जब राहुल गांधी संसद में खड़े हुए और शून्यकाल में अमेठी के फ़ूड पार्क का मुद्दा उठाया तो नज़ारा मज़ेदार हो गया .... और मुद्दा भी कैसे उठाया बोले - "मोदी जब अमेठी आए थे तो वायदा किये थे हम बदले की राजनीति नहीं करेंगे हम बदलाव की राजनीति करेंगे -  पर अब तो बदला लिया जा रहा है - क्या हुआ उस वायदे का ?? " ....

मुझे स्पष्ट लगा की राहुल ट्विटर पर आते ही मोदी को 'ट्वीट' जैसा कुछ कर गए - यानि कुछ ऐसी चिमटी सी खोड़ गए कि सारे वज़ीर उठ खड़े हुए और चीं-चीं करने लगे ....

और जवाब जब शून्य ही रहा तो - मोदी के बाद नंबर-२ वज़ीर राजनाथ बोले - "राहुल जी बदले की ऐसी कोई बात नहीं है - मैं मामले को दिखवाता हूँ - और आपको बताता हूँ ...."

और इस दौरान - वज़ीर टेंशन में दिखे और राहुल 'शहज़ादे' ....

और संसद से बाहर आकर भी स्मार्ट शहज़ादे बोले .... अब ये कह रहे हैं कि दिखलाते हैं - करते हैं - तो देखते हैं क्या करते हैं - थोड़ा समय दे देते हैं ....!!!! यानि शाही अंदाज़ में कि जाओ समय दिया क्या याद रखोगे !!!! .... हा ! हा !!

No comments:

Post a Comment