Monday 25 May 2015

//// कौन कहता है मीडिया अपना काम नहीं कर रहा है ??..////


AK-49 ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया - वो आज AK-100 हो गए और अपनी क्षमता अनुसार दिन-ब-दिन एक नया रिकॉर्ड बनाते चल रहे हैं - अनवरत हर क्षण .... इस हेतु **केजरीवाल** को बधाई !!!!

वहीं मोदी जी का एक साल भी बीत ही गया - जैसे तैसे !!!! इस हेतु भक्तों को मेरी हार्दिक बधाई !!!!  

बस इन्हीं दो उपलक्षों में पूरा मीडिया अंकन टंकन फांकन में लगा पड़ा है - केजरीवाल के १०० दिन और मोदी का १ साल - बस !! ....

और इसी विषयक अपने अपने नफे नुकसान डील और आकाओं के निर्देश अनुसार आयोजित प्रायोजित बहस करने और कराने में - सर्वे, नंबर, पास फेल, प्रतिशत, कम ज्यादा, उतार चढाव, पहले अभी, पीछे आगे, ऊपर नीचे, ऐसे वैसे - आदि हेरफेर बघारने में .... माथे पर लिखित 'भाड़े के टट्टू' वाले स्वतंत्र पत्रकारों की एक्सपर्ट टिप्पणियाँ और लेख प्रकाशित प्रसारित करने में .... और चलते टहलते बैठे ठाले नेताओं के बयान या प्रेस कांफ्रेंस या भाषण बाज़ी या साक्षात्कार को एक बार लाइव प्रसारित कर बार-बार ब्रेकिंग न्यूज़ के रूप में चलाते रहने में ....

यह पढ़ देख सुन मुझे प्रसन्नता हुई ....

इसलिए कि केजरीवाल की तुलना उनकी औकात और क्षमता अनुसार प्रधानमंत्री से की जा रही है ....
और मोदी जी की तुलना उनकी औकात और क्षमता अनुसार एक मुख्यमंत्री से की जा रही है ....

// यानि औकात और क्षमता की कसौटी पर - केजरीवाल तुलनीय प्रधानमंत्री - मोदी तुलनीय मुख्यमंत्री....//

कौन कहता है मीडिया अपना काम नहीं कर रहा है ????
कौन बेवकूफ कहता है कि मीडिया 'प्रेस्टीट्यूट' है या 'बाज़ारू' है ????
कोई खुलकर बताएगा ????

5 comments: