Sunday 3 May 2015

//// "बादल" से बदला पूरा कैसे हो सकेगा ?? ....////


पंजाब के मोगा में हुए बस कांड पर प्रदेश के एक मंत्री सुरजीत रखड़ा ने बेहद बेहूदा बयान दिया है .... " एक्सिडेंट तो होते रहते हैं - ये भगवान की मर्जी है - इसमें हम क्या कर सकते हैं - हम तो सुरक्षा दे सकते हैं ".

मित्रो ये बात तो सच है कि एक्सीडेंट तो होते रहते हैं - पर एक्सीडेंट हमेशा भगवान की मर्ज़ी से हों ऐसा नहीं है - क्योंकि ऐसे गंदे एक्सीडेंट तो शैतान की मर्ज़ी से ही हो सकते हैं .... यानि बादल के कुकृत्यों के कारण भी हो ही सकते हैं - बादल यानि पंजाब में मुख्यमंत्री एवं उनका परिवार ....

एक बात और .... ये कोई एक्सीडेंट नहीं है - ये तो एक वारदात है - एक दुष्कृत्य है .... जिसमें भगवान का कोई रोल नहीं है .... फिर भगवान को बदनाम क्यों किया जा रहा है ??

अब यदि किसी को मेरी बात सही न लगी हो तो मैं एक चुनौती देता हूँ .... बादल परिवार बिना किसी सिक्योरिटी के केवल कुछ घंटों के लिए भगवान का नाम ले भगवान भरोसे पंजाब की सड़कों पर निकल कर बता दे - सब पता चल जाएगा भगवान वाली बात और शैतान की औकात और जनता की करामात .... बस उसके बाद रटते रहना कराहते रहना और सुनते गुनते रहना - भगवान कुदरत वाहे-गुरु वाली बात .... 

पर ऐसा होगा नहीं - क्योंकि ये बुज़दिल बेरहम बादल परिवार अपनी सुरक्षा तो क्या छोड़ेंगे - ये तो उल्टे अपनी ही कम्पनी की सभी बसों को पूरी ढीढता के साथ सुरक्षा मुहैय्या करा रहे हैं .... और जनाब वो भी खुल्लमखुल्ला सरकारी पैसों से - यानि आपके और हमारे पैसों से ....

और में देख रहा हूँ कि मीडिया द्वारा केजरीवाल की रैली में मरे गजेन्द्र के प्रति जितनी संवेदनशीलता उँडेली गई थी उतनी इस प्रकरण में दिखाई नहीं दी है .... और ना ही अकालियों के साथ सरकार में सहभागी होनहार मोदी की पार्टी भाजपा के काबिल प्रवक्ता की अंडाकार आँखों से आंसू ही निकले हैं ....

इसलिए मित्रो पंजाब के लोगों को कुछ तो करना चाहिए .... भगवान भरोसे बैठने से तो कुछ होगा नहीं - कुछ तो सार्थक करना होगा कुछ तो उपयुक्त अपरिहार्य करना होगा - कुछ तो अपनी वीरता के नाम की लाज रखने हेतु करना होगा - भले ही फिर बाद में कहना पड़े - क्या करें भगवान की जैसी मर्ज़ी थी सो हो गया !!!!

यानि इस "बादल" को भगवान भरोसे करना ही होगा - इसके तो पंख भी कतरने ही होंगे - और इसे "उड़ाना" भी होगा .... शायद तब ही एक मासूम १४ वर्षीया बेटी का 'बादल' से बदला पूरा हो सकेगा ....!!!!

No comments:

Post a Comment