Friday 29 May 2015

//// "SC द्वारा केजरीवाल को बड़ा झटका" ?? .. मैं तो मूर्खों पर हंस रहा हूँ ....////


मित्रों ज्ञातव्य हो कि ACB से जुड़े कांस्टेबल बेल मामले में दिल्ली HC ने सरकार के पक्ष में निर्णय दिया था कि ACB को दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पर कार्यवाही का अधिकार था .... और ऐसा आदेश पारित करते हुए HC ने केंद्र सरकार द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया था उस पर भी टिप्पणी कर दी थी और उस नोटिफिकेशन को "संदिग्ध" करार दे दिया था ....

उपरोक्त निर्णय पर केंद्र सरकार ने SC में अपील की थी - जिस पर अभी-अभी कार्यवाही प्रगति संबंधित जानकारी आई है ....

SC ने केंद्र की अपील को एक सामान्य प्रक्रिया के तहत स्वीकार कर आगे की कार्यवाही हेतु दूसरे पक्ष यानि दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए ३ सप्ताह का समय दिया है ....
और साथ ही HC की "नोटिफिकेशन संबंधित संदिग्ध टिप्पणी" को अप्रासंगिक बताया है .... यानि SC ने मात्र इतना कहा है कि मूल ACB प्रकरण में HC द्वारा उक्त टिप्पणी की आवश्यकता या प्रासंगिकता नहीं थी ....

एक और महत्वपूर्ण बात - केंद्र ने SC से HC के निर्णय पर 'स्टे' देने हेतु भी प्रार्थना करी थी जो SC ने अमान्य कर दी .... यानि कह सकते हैं कि SC द्वारा केंद्र को झटका !!!!

और कलपे बैठे बिकाऊ टीवी चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज़ चल पड़ी - "SC द्वारा केजरीवाल को बड़ा झटका" .... SC द्वारा HC के निर्णय पर रोक .... ???? .... ब्रेकिंग न्यूज़ में इतना दम था कि तत्काल दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मटेरियल तक एक्टिव हो तड़प गया - लीक हो गया .... और इस विषयक ब्रेकिंग न्यूज़ के कारण केजरीवाल को भी तत्काल थोड़ी राहत मिल गई .... चिल्लपों बंद हो गई !!!!

हा ! हा!! बड़े दिनों बाद भक्तों को मुस्कुराने का बहाना मिला है - मुस्कुराने दें .... मैं तो मूर्खों पर हंस रहा हूँ !!!!

No comments:

Post a Comment