Friday 22 May 2015

//// मोदी ने अपने आप पर "केजरीवाल बचाव कवच" ओढ़ लिया है ....////


और अंततः .... केंद्र सरकार ने एक गज़ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है - सारे अधिकार LG को दे दिए गए हैं - सारे ट्रांसफर पोस्टिंग और सारे निर्णय लेने का अधिकार LG को होगा - ACB भी अब केंद्र के अफसरों पर कार्यवाही नहीं कर सकेगी - और LG के अधिकार हर मामले में सर्वोपरि रहेंगे .... आदि !!!!

यानि मोदी ने अपने आप पर "केजरीवाल बचाव कवच" ओढ़ लिया है .... और वो भी शायद कानूनी प्रावधानों के तहत ....

और इसके इतर अभी-अभी नवीन जिंदल को भी जमानत मिल गई ....
पूर्व में सलमान को भी जमानत मिल गई थी ....
गडकरी येदियुरप्पा भी खुल्ले घूम रहे हैं .... 
जयललिता को भी जमानत मिल गई थी .... और फिर वो बरी भी हो गई थीं - 'गणना दोष' के कारण ....

यानि कानून अपना काम करता है - अपने ही तरीके से - अपने ही अंदाज़ में ....

पर कई बार - ये कानून है क्या ? इस पर असमंजस हो जाता है - जैसे कि अभी दिल्ली में देखने को मिल रहा है ....

अब आज़ादी के ६७ साल बाद भी यदि देश की राजधानी में एक अफसर का ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार किसको है यदि ये ही न साफ़ हो तो लानत है ऐसे कानून पर और कानूनविदों पर ....
और ये कानून की पेचीदगियां भी इतनी हैं कि सीधी ऊँगली से तो कुछ हासिल होता नहीं है - इस कानून में तो लोचे ही लोचे हैं - इतने लोचे कि ये बहुत लचीला हो चला है ....

और ऐसे लचीले कानून से अमीर और सक्षम को सजा और गरीब और अक्षम को न्याय मिलने की उम्मीद लगाना तो बेकार ही होगा ....

पर हाँ मुझे केजरीवाल से उम्मीदें जरूर हैं - वो दिल्ली की वर्तमान लड़ाई हार कर अब जीत कैसे हासिल करेंगे ये देखना दिलचस्प होगा .... केजरीवाल जानते थे कि सीधी ऊँगली से तो घी नहीं निकलेगा - इसलिए उन्होंने पूरे घी के बर्तन को ही आग पर चढ़ा गरम कर दिया है - देखें अब घी कैसे पिघलता है और कैसे और कब निकलता है ?? और ये निगोड़ा लचीला कानून और क्या क्या गुल खिलाता है !!!!

#ModiMudersDemocracy

No comments:

Post a Comment