Tuesday 28 April 2015

//// 'पप्पू' बड़े हुए - मोदी 'मुन्ना' हुए ....////


राहुल गांधी को अब आप 'पप्पू' ना ही कहें तो बेहतर .... विगत दिनों में उन्होंने जो कुछ किया है और कहा है - निश्चित ही काबिले तारीफ है ....

पर आज तो मज़ा ही आ गया .... राहुल बिना किसी पूर्व घोषणा के ट्रेन से पंजाब रवाना हो गए .... किसानों के हाल जानने .... जब रिपोर्टर्स पहुंचे तो बहुत ही सहजता से उनके सटीक जवाब दिए ....

और जब रिपोर्टर्स ने ये पूछ मारा कि - बीजेपी तो आपके इस दौरे को राजनीति बता रही है .... तो राहुल ने वो जवाब दिया - वो जवाब दिया - कि मेरे सामने संबित पात्रा का गजेन्द्र की मौत पर रोता खिसियाता हुआ वो चेहरा एक बार फिर सामने आ गया ....

लाजवाब जवाब था - // तो क्या बीजेपी चाहती है मैं राजनीति नहीं करूँ ? //

मुझे यकीन हो रहा है कि क्योंकि अब राहुल बड़े हो गए हैं 'पप्पू' नहीं रहे - मुझे मोदी 'मुन्ना' लगने लगे हैं - बेचारे मुन्ना - मुन्ना मोदी !!!!

'मुन्ना' इसलिए - कि जो बड़ा बच्चा अपनी बघारता बहुत है और अपने को बड़ा साबित करना चाहता है पर असल में वो पप्पू ही होता है - उसे अक्सर 'मुन्ना' ही तो कहा जाता है .... है ना !!!!

No comments:

Post a Comment