Thursday 9 April 2015

//// ताजमहल शिव मंदिर ?? .... वैसे इंदौर में तो सब ठीक ठाक है ....////


जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है ....

अभी कुछ समय पहले ही साई पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे शंकराचार्य ने अब #ताजमहल को शिव मंदिर बता दिया है - दावा कर दिया है कि ताजमहल के नीचे अग्रेश्वर महादेव नागनाथेश्वर विराजमान हैं - वहां सावन के महीने में जलधारा निकलती है - पूर्व में जबरन कुछ हड्डियां रखकर मकबरा बना दिया गया था - सन 1156 में राजा परमारदेव ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था - 1631-32 में शाहजहां ने इस पर कब्जा करते हुए मुमताज महल का स्मारक बनवा दिया - पुरातात्विक साक्ष्य इसे हिंदू मंदिर साबित करते हैं - और ऐसे में ताजमहल की निचली दो मंजिलों को खोला जाना चाहिए ताकि हिंदू वहां दर्शन और पूजा कर सकें ....

मेरी प्रतिक्रिया .... जस को तस ....

इंदौर में मौसम खुशगवार है - यहाँ सब कुशल मंगल है - मैं प्रसन्न हूँ - आज भी सूर्य पूरब से ही उगा था और पश्चिम में ही अस्त हुआ है - कल भी ऐसा ही होगा - सब लोग अपने काम में व्यस्त हैं - प्रसन्न हैं - यहाँ लोग समझदार हैं और बेमतलब उटपटांग बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं - ज़िन्दगी अपनी ही चाल चल रही है ....
मित्रो आपके शहर के क्या हाल हैं ????

No comments:

Post a Comment