Wednesday 8 April 2015

//// "prEsstitute" या "prOstitute" ? .... "mEdia" या "mOdia" ??....////


केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने आज बहुत ही चालाकी और भद्दे स्टाइल में कुछ अल्फाबेट्स की हेरा फेरी कर और ट्वीट कर मीडिया को "presstitute" कह मारा ..... और क्योंकि "presstitute" शब्द इंग्लिश में है ही नहीं इसलिए कुछ कुढ़े हुए मीडिया के लोगों द्वारा इसे "prostitute" माना जा रहा है ..... जिसका मतलब "वैश्या" होता है .... मीडिया की तरफ से ढेर सारे बयान भी आ गए हैं - एडिटर्स गिल्ड ने भी इसकी निंदा कर दी है ....

पर मुझे लगता है कि जिस तरह मीडिया बदनीयती से कई फ़िज़ूल मुद्दों को "press" करता रहा है .... तो एक आध बार भद्दे मज़ाक को भी सहन कर ले तो बेहतर होगा .... और फिर इस analogy को इस तरह भी तो देखा ही जा सकता है .... press + institutes = #presstitutes !!!!

और जिस तरह से अभी मीडिया मोदी-भाजपा के इशारे पर 'आप' का दुष्प्रचार करता दिख रहा है तो मैं तो कहूँगा कि ....
'mEdia' को 'mOdia' कहा जाए तो भी क्या गलत होगा .... बस 'E' और 'O' का ही तो हेर फेर है .... बाकि मतलब तो साफ़ है .... है ना !!!!

No comments:

Post a Comment