Tuesday 7 April 2015

//// प्लेन में माचिस .... बम होता तो ??....////


नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री अशोक गजपति राजू द्वारा आज बयान दिया गया है कि जब वो मंत्री नहीं थे तब तो उनकी फ्लाइट में चढ़ने से पहले पूरी जांच होती थी - पर जब से वो मंत्री बने हैं उनकी जांच नहीं होती .... और वो बड़े आराम से प्लेन में माचिस ले जा सकते हैं ....

कुछ टीवी चैनलों द्वारा जिनका सबसे प्रिय शब्द "विवादास्पद" है इस बयान को विवादास्पद बताया जा रहा है .... जबकि मैं इस बयान को एक मंत्री के द्वारा ईमानदारी और साफगोई से दिया गया बयान मानता हूँ जो हमारे उड्डयन क्षेत्र में सुरक्षा की खामियों को इंगित करता है ....

अतः मैं उनके बयान को स्वागतयोग्य मानता हूँ .... और एक मंत्री को बधाई देता हूँ जिन्होंने इस आशय का बयान दे शायद इंगित किया है कि सुरक्षा की दृष्टि से उनकी भी एवं किसी भी अन्य VVIP की भी सघन जांच होनी ही चाहिए !!!!

और हाँ !! मैं मंत्री जी की इस बात के लिए भी तारीफ करूंगा कि उन्होंने प्लेन में माचिस की बात ही कही - बम की बात नहीं कही .... यदि वो बम भी कह देते तो उनको क्या फर्क पड़ता ?? .... पर ऐसा करने पर सभी टीवी चैनलों पर "ब्रेकिंग न्यूज़" चला दी जाती - मंत्री प्लेन में बम लेकर सवार ?

और शाम तक टीवी चैनलों द्वारा बम को पलीता लगा धमाका कर दिया होता ....
और हम सोच रहे होते .... मंत्री जी आखिरकार प्लेन में बम लेकर क्यों चढ़े होंगे ????

No comments:

Post a Comment