Monday 6 April 2015

//// मीठी मीठी बातों से बचना जरा .... दुनिया के लोगों में है जादू भरा ....////


कई बार बहुत पुराने गाने भी नए से लगने लगते है .... जैसे आज ही किसी ने रचे हों किसी ताजे घटनाक्रम के परिप्रेक्ष्य में ....

आज ये गाना सुना .... दिल दिमाग में कुछ ऐसी ही अनुभूति हुई ....

अकस्मात् आखों के सामने कुछ चेहरे घूमने लगे .... वो मीठी मीठी बातें करने वाले चेहरे - और वो निश्छल निडर यशस्वी चेहरा जो बोल रहा था  >>  "तूफानों से नहीं डरूंगा हिम्मत से मैं निकल पडूंगा" ....  

सोचा इस गाने के प्रासंगिक बोल आपके साथ शेयर करूँ ....
शायद आपको भी वैसी ही कुछ अनुभूति हो ....
-----------------------------------------------------------------------
मीठी मीठी बातों से बचना ज़रा  
दुनिया के लोगों में है जादू भरा

खूब चीज़ है इल्म जिसे कोई चोर भी ले न सके !
भर ले खज़ाना तेरा ज़माना जग में रहेगा तेरा नाम सदा !!
>> मेहनत से दिन रात पढूंगा, पहला नंबर पास करूंगा .... 
शाबाश !!
मीठी मीठी ....

खेल कूद में खोना नहीं बात बात में रोना नहीं !
तू है सितारा चंदा से प्यारा करना जहां में कोई काम बड़ा !!
>> हिन्दुस्तान की शान बनूँगा देश का ऊंचा नाम करूंगा .... 
शाबाश !!
मीठी मीठी ....

झूम झूम तूफ़ान की नज़र राहें घेर ले तेरी अगर !
होगा अँधेरा कोई ना हो तेरा फिर तू बचेगा कैसे हमको बता !!
>> तूफानों से नहीं डरूंगा हिम्मत से मैं निकल पडूंगा .... 
शाबाश !!
मीठी मीठी ....
-----------------------------------------------------------------------

1 comment: