Wednesday 8 April 2015

//// वो सहयोग था दान था या निवेश ?? .... या कुछ और ....////


केजरीवाल से अब कुछ तथाकथित दानी टाइप के मानुष - पार्टी का 'लोगो' और 'वैगन-आर कार' वापस मांग रहे हैं .... शायद कल और नई मांग भी आ सकती है - जैसे चप्पल जूते आदि !!!!

और मैं सोच रहा हूँ कि जिन्होंने ये सब केजरीवाल को दिया था वो गैरतमंद थे भी या नहीं ?? .. या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि अब पार्टी से बाहर किये गए निवेशक टाइप के मानुष हताश हो गए - उन्हें लग रहा है कि सब कुछ बर्बाद हो गया - इज़्ज़त भी गई और हाथ भी कुछ नहीं लगा - तो अब कपडे ही फाड़ो - और देखो भागते भागते जो हाथ लग जाए वो ही ठीक - और जितना स्वहित सध जाए उतना सही !!!!

पर मुझे लगता है कि अरविन्द केजरीवाल किसी 'लोगो' या 'कार' के मोहताज नहीं है - बल्कि आज 'आप' पार्टी ही अरविन्द केजरीवाल की मोहताज है .... और वो इसलिए कि - बन्दे में दम है !!!!

और आप केजरीवाल से सब कुछ छीन सकते हैं पर उनका दम नहीं - उनका जज़्बा नहीं - और ना ही उनका मफलर .... वो जिस दिन चाहेंगे मफलर डाल फिर निकल पड़ेंगे - एक बार फिर नई चुनौती स्वीकारने - लोकहित में बेशर्मों की वाट लगाने - इसलिए सावधान !!!!

3 comments:

  1. निश्चय ही ... दम है ... यही वो बंदा जो 'फूट फूट कर' रोया था, हाय अब मेरी पार्टी का क्या होगा ... दम है ... यही जिसने अपने साथियों के खिलाफ गालियों की झड़ी लगा दी ... गुंडों बाउंसरों से पिटवाया, धक्के मार कर बाहर किया ... दम है ... यही जिसकी पार्टी फ़र्ज़ी कंपनियाँ खड़ी करके चंदे के नाम पर काले को सफ़ेद करने का धंधा करती है ... अरबों इकठ्ठा किया ... अब कुछ को 5 - 10 करोड़ वापस लौटाना पड़े तब भी क्या फर्क पड़ता है ... दम है ... वे बेचारे जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन लड़ने के लिए आर्थिक सहायता की, वे सारे के सारे क्षुद्र, तुच्छ, बेवकूफ 'बेगैरतमंद', 'निवेशक', 'कपडे फाडू' ... उन्हें कहाँ हक़ है यह पूछने का कि उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे हाईफाई विज्ञापनबाज़ी, गुंडों, बाउंसरों पर क्यों खर्च किए जा रहे ... बहुत बढ़िया ... दम है ... और ऐसे बेगैरतमंद लोग यदि धन देना बंद भी कर दें, तब भी कजरी-भक्तों की खान कमी ... अपनी तनख्वाह, पेंशन, बचत सारी न्यौछावर कर सकते, उस महान हस्ती पर ... दम है ... बहुत बढ़िया ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. अरे भाई तुझे भी पिटवा दिया क्या उन तथाकथित बाउंसरो से जो तू इतना फूट फूट के रो रहा है या फिर तेरा कोई २ नंबर का धंधा बंद करवा दिया केजरीवाल ने।

      Delete
  2. @03:37 bhai AK se bura koi neta aap ko dikhta hai desh mein to batana!! aur uske baad AK se Achha bhi batana ? !! he has given Delhi the cleanest Assembly in the country. Apne andar jhaank kr dekho aur soocho...kya kiya aaj tk desh ke liye tumne ?? aur tumhari party ne ..sharam ayegi khud par

    ReplyDelete